इंडिया में विस्फोट हुवा एचटीसी स्मार्टफ़ोन का

1264
Nidhi Kapoor

सैमसंग गैलेक्सी नोट ७ की ख़बर तो आप सबकों पता होंगी| नोट ७ के बाद शाओमी मी मैक्स, वीवो और ओप्पो के भी के भी कुछ फ़ोन के जलने की ख़बर आई थी| लेकिन कम क़ीमत वालें फ़ोन होने की वजह से वीवो ओप्पो जैसे ब्रैंड को ज्यादा नुकसान नहीं हुवा| लेकिन जब कोई फ्लैगशिप फ़ोन जैसे के नोट ७ की ख़राबी सामने आती है तो लोग घबरा जाते है|

ऐसे में ही एक नई ख़बर आज इंडिया में निकलकर आई है| एचटीसी का फ्लैगशिप फ़ोन एचटीसी १० की जलने की जानकारी आज फेसबुक पर एक यूजर ने दी है| दिल्ली की रहने वाली एक निधी कपुर के साथ यह हादसा हुवा है| यह विस्फ़ोट जब हुवा तब वह फ़ोन को अपनें हाथों में रखकर इस्तेमाल कर रहीं थी| जिसकें कारन उनकें हाथों की कुछ उंगलिया और हाथ जल गया है|

जब यह हादसा हुवा तब उनका फ़ोन वारंटी में था| जिसकें बाद वह उसे ठीक कराने के लीये सर्विस सेंटर गईं तों उनकें ऊपर सर्विस सेंटर ने ध्यान नहीं दिया है| उनकों एचटीसी द्वारा कोंई मदत नहीं मील रहीं थी इसी के कारन उन्होंने फेसबुक पर अपनी शिकायत एचटीसी की है| आशा करतें है के उनकों एचटीसी द्वारा जल्द ही सहायता मील जाये|

ईस ख़बर से जुड़ी और जानकारी हम जल्द ही लाने की कोशिश करेंगे| खैर हम आपसे पूछना चाहेंगे के क्या एचटीसी सच में इतना ख़राब ब्रैंड है जो अपनें ग्राहक के ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है?