सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस आयेंगे १९ अप्रैल को !

1511
S8Newsroom

आमटेक.नेट: सैमसंग ने थोड़े ही दिनों पहले अपना नया फोन गैलेक्सी एस-८ और एस-८ प्लस लॉन्च किया था| यह सैमसंग की और से एक फ्लैगशिप फोन है| ये फ़ोन बेजललेस डिस्प्ले की अनोखी डिजाईन के साथ आता है| यह नया फोन अपनी डिजाईन की वजह से काफी चर्चा का विषय बन गया है|

फुल स्पेसीफिकेशन: S8 | S8+
सैमसंग गैलेक्सी एस-८ और एस-८ प्लस इन दोनों फोन की कोरिया में काफी बिक्री हो रही है| ईसके करीब ७.५ लाख से भी ज्यादा प्री आर्डर आये है| प्री आर्डर कई बात कर रहे है तो आपको बता दे के यह फोन इंडिया में १९ अप्रैल के आने वाला है| यह बात सैमसंग ने अपने इंडिया के ट्विटर द्वारा बताई| ईस फोन के लिए प्री आर्डर भी शुरू हो गई है| सैमसंग गैलेक्सी एस-८ और एस-८ प्लस ग्लोबली २१ अप्रैल को लॉन्च होने वाला था लेकिन इंडिया में वह फोन १९ अप्रैल को ही लॉन्च करने का फैसला सैमसंग ने लिया है| आप यह फोन १९ अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन ले पाएंगे|
ईस फोन के फिचर की बात करे तो आपको काफी सारे अनदेखे फिचर ईस फोन में दिए गए| इसमें आपको दो मॉडल मिलते है पहला ५.८” और दूसरा ६.२” इंचेस की डिस्प्ले साइज़ में आयेंगे| इन दोनों फोन की कीमत के बारे में फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं हुवा है| लेकिन जानकारों का कहना है के यह फोन ६०-६५ हजार के बिच में आयेंगे|