वनप्लस लाया 10GB रैम वाला फ़ोन, जानें क्या है खूबियाँ !

847
वनप्लस लाया 10GB रैम वाला फ़ोन, जानें क्या है खूबियाँ ! वनप्लस मैकलारेन एडिशन OnePlus McLaren Edition

आमटेक.नेट: वनप्लस शुरुआत से अपने बोल्ड हार्डवेयर स्मार्टफोन की वजह से जाना गया है। इस साल वनप्लस ने अपने बेस्ट हार्डवेयर स्मार्टफोन वनप्लस 6 और 6T के चलते काफी नाम कमाया है। स्टार वॉर और एवेंजर्स स्पेशल एडिशन के बाद वनप्लस ने अधिकारिक रूप से नया स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन मैकलारेन रिलीज़ कर दिया है।

मैकलारेन रेसिंग की दुनिया में स्पीड के नाम से मशहूर है। इसी बात को समझते हुए वनप्लस ने मैकलारेन के साथ मिलकर नया स्पेशल एडिशन पेश किया है। साधारण वनप्लस 6T की तुलना में नए स्पेशल एडिशन में काफी कुछ नया देखने के लिए मिलता है। नया मैकलारेन एडिशन वनप्लस का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 10GB रैम से लैस है।

10GB रैम के कारण इस फ़ोन का परफॉरमेंस तो बढेगा लेकिन बैटरी जल्द ही उतरेगी इसीलिए वनप्लस ने फ़ोन में अपनी नयी फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक वार्प भी दी है। वार्प चार्जिंग की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपना फ़ोन पूरी तरह से चार्ज कर सकते है। हार्डवेयर के अलावा फ़ोन की डिज़ाइन में भी बदलाव किया गया है। साधारण वनप्लस 6T में गिलास बॉडी डिज़ाइन है लेकिन इस एडिशन में वनप्लस ने कार्बन फाइबर डिज़ाइन का प्रयोग किया है।

फ़ोन की बॉटम एजेस को वनप्लस ने ऑरेंज कलर का टिंट दिया है। ऑरेंज और ब्लैक कलर का काफी सटीक मिश्रण इस फ़ोन में देखने के लिए मिलता है। इस फ़ोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जो वाटरड्राप नौच से लैस है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 16+20 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास है तो वही सामने 20 मेगापिक्सेल कर फ्रंट कैमरा इस फ़ोन में है।

स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे हार्डवेयर स्पेशल एडिशन में मौजूद है। एंड्राइड पाई 9.0 के साथ आने वाले इस फ़ोन में 3700mAh की बैटरी है जो वार्प फ़ास्ट चार्ज के साथ आती है। भारत में इस फ़ोन की कीमत करीब 50,999 रुपयों के आसपास है। 15 दिसम्बर के बाद आप इस फ़ोन को अमेज़न इंडिया से खरीद सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।