48 मेगापिक्सेल कैमरा वाला हुवावे नोवा 4 हुआ लॉन्च, कीमत है मात्र इतनी !

647
48 मेगापिक्सेल कैमरा वाला हुवावे नोवा 4 हुआ लॉन्च, कीमत है मात्र इतनी ! Huawei Nova 4

आमटेक.नेट: ग्लोबल मार्किट में आज चाइना का मशहूर ब्रांड हुवावे सैमसंग और एप्पल जैसे दिग्गज ब्रांड को कड़ी चुनौती दे रहा है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 20 प्रो और हॉनर मैजिक 2 के बाद आज हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया। आज लॉन्च हुए इस फ़ोन को नाम नोवा 4 है।

यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो बेस्ट हार्डवेयर और हटके डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन में दी गयी 6.41 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होल डिज़ाइन से लैस है। होल डिस्प्ले डिज़ाइन के कारण यह फोन हटके दीखता है। फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 970 पर यह फ़ोन काम करता है। करीब 8GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज इस फ़ोन में दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 48+16+2 मेगापिक्सेल के तीन रियर कैमरास है। मुख्य 48 मेगापिक्सेल सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में सामने 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड अपर्चर f/2.0 से लैस है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के चलते इस फ़ोन से बेहतरीन फोटोज आप ले पाएंगे। 4K 2160p और फुल एचडी 1080p विडियो 30 एफपीएस पर आप इस फ़ोन से रिकॉर्ड कर सकते है।

फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 3750mAh की बैटरी इस फ़ोन में मौजूद है। यह फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 9.0 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस EMUI 9.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, और वाई-फाई 802.11 की सुविधा इए फ़ोन में दी गयी है।

यह फ़ोन ब्लू, रेड, वाइट और औरोरा जैसे चार रंगों में उपलब्ध है। चाइना में लॉन्च हुए इस फ़ोन की कीमत करीब 35 हजार के आसपास है। भारत में यह फ़ोन कब तक आएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।