5000mAh बैटरी के साथ मिलने वाले कुछ बेस्ट बजट फ़ोन !

1502
5000mAh Best Battery Smartphone Under 15000 in India

आमटेक.नेट: हर रोज की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में अकसर फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो जाती है। इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी वाले कुछ बेहतरीन फ़ोन के बारे में बताएँगे। तो अगर आप कोई बेस्ट बैटरी वाला फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े।

#असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1:

Third party image reference

असुस के मैक्स सीरीज वाले सभी स्मार्टफोन अपनी बड़ी बैटरी के कारण काफी मशहूर है। इस साल आये नए जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 इस स्मार्टफोन के अंदर असुस ने 5000mAh की बैटरी दी है। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह बैटरी आपको आराम से दो दिनों तक का बैटरी बैकअप दे देगी। इस फ़ोन में हार्डवेयर भी काफी अच्छे है। अगर आपको कोई बेस्ट हार्डवेयर और बड़ी बैटरी वाला फ़ोन चाहिए तो असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो एक अच्छा फ़ोन साबित होता है।

#मोटो E5 प्लस:

Third party image reference

मोटो की E सीरीज अपने कम दाम और बेस्ट हार्डवेयर वाले फ़ोन की वजह से काफी पसंद की जाती है। इस साल भारत में आया मोटो E5 प्लस एक काफी दमदार फ़ोन है। इस फ़ोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो मोटो की अपनी रैपिड फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। मोटो का दावा है के 10w रैपिड चार्ज की मदद से आप इस फ़ोन को सिर्फ दो से ढाई घंटो में पूरा चार्ज कर सकते है। अगर आप एक मोटो फैन है तो आपको यह फ़ोन पसंद आएगा।

#माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो:

Third party image reference

माइक्रोमैक्स इस साल कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया है। लेकिन भारत सीरीज को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। भारत 5 प्रो के अंदर माइक्रोमैक्स ने 5000mAh की बैटरी दी है। इस फ़ोन की कीमत सिर्फ 6,999 रुपयों के आसपास है। अगर आपको बड़ी बैटरी वाला कोई फ़ोन चाहिए जो कम दाम में मिलता हो तो आप माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ !