अमिताभ जी ने किया ऐलान, जल्द आ रहा है आईफ़ोन की तोड़ का वनप्लस 6T !

579
OnePlus 6T Price Specifications and Release Date in India Via Concept Creator
Source: YouTube/ConceptCreator

आमटेक.नेट: वनप्लस एक काफी बेहतरीन ब्रांड है। प्रीमियम रेंज में आज वनप्लस ने सैमसंग और एप्पल जैसे मंझे हुए दिग्गज ब्रांड को भी मात दे दी है। इतना बड़ा ब्रांड होने के बावजूद भी वनप्लस को अमिताभ जी की जरूरत पड़ती है।

आपको शायद पता ना हो तो बता दे के अमिताभ जी वनप्लस इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर है। कल अधिकारिक रूप से अमिताभ जी ने आने वाले नए वनप्लस की घोषणा कर दी है। वनप्लस इंडिया की मार्केटिंग टीम ने भारत पाकिस्तान मैच का बखूबी से फायदा उठाते आने वाले वनप्लस 6T की ऐड को चलाया।

Third party image reference

खैर अगर हम बात करें आने वाले वनप्लस 6T की तो इस बार इस फ़ोन में 6.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकती है जो वाटर ड्राप डिस्प्ले नौच के साथ आएगी। पिछलें फ़ोन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है के इस बार लॉन्च होने वाला नया वनप्लस 6T ओप्पो R17 प्रो से काफी मिलता जुलता होगा।

Via: Youtube/BhargavaRamaKrishna

परसों ही वनप्लस 6T से जुड़े कुछ कवर सामने आये थे। इन कवर से पक्का हो गया है के R17 प्रो की तरह वनप्लस 6T में 3 कैमरास नहीं होंगे। इस बार वनप्लस 6T की डिज़ाइन में थोडा सा बदलाव देखने के लिए मिलेगा। यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर के साथ आएगा।

इस बार आने वाले वनप्लस 6T में 3.5mm ऑडियो जैक देखने के लिए नहीं मिलेगा। वनप्लस ने कुछ दिनों पहले ही टाइप-C बुलेट इयरफ़ोन की घोषणा कर दी है। इस फ़ोन की कीमत में कुछ ख़ास बड़ा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा। यह फ़ोन अगले महीने में लॉन्च हो जायेगा। लॉन्च से जुडी अधिक जानकारी थोड़े दिनों में सामने आ जाएगी। अगर आपको फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।