एप्पल iPhone 12 की डिजाइन होगी ऐसी !

479

अफवाहों के अनुसार, Apple अपने 2020 iPhone के चार वेरिएंट के साथ आ रहा है, और कुछ का मॉडल की कई सारी जानकारी पहले से ही लीक हो चुकी है। अब नए लीक से पता चलता है कि नए iPhone में iPhone 4 और iPhone 5 जैसा लुक और कॉम्पैक्ट डिजाइन होगा साथ ही इसमें 5.4-इंच डिस्प्ले भी मिलेगी।

लीक से यह भी पता चलता है कि Apple ने फोन के आकार को कम किया है। यह फोन अपने कॉम्पैक्ट आकार के कारण नए घोषित iPhone SE (2020) के ठीक ऊपर रखा जा सकता है।

इस फोन में OLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा सकता है, पर रेसोल्यूशन को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा, फेसआईडी डिटेक्शन तकनीक है इस फोन में देखने के लिए मिलेगी। iPhone 12 में डुअल-कैमरा सेटअप, 4GB रैम और करीब 256GB तक स्टोरेज देखने के लिए मिलेगा। नया A14 बायोनिक SoC प्रोसेसर इसमें देखने के लिए मिलेगा जो इस फोन को अधिक बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करेगा।

नए आईफोन 2020 की लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, और आने वाले मॉडलों के बारे में लीक बढ़ रहे हैं। नए iPhone मॉडल और उनके फीचर्स के बारे में कई फीचर्स अब तक लीक हो चुके थे। IPhone 2020 के एक अज्ञात कॉम्पैक्ट मॉडल के बारे में नवीनतम रेंडरर्स ने यूजर्स में कुछ रुचि पैदा की है। कन्सेप्ट क्रीऐटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर नए आईफोन की डिजाइन के कुछ रेन्डर पेश किए है। इन रेन्डर्स से आने वाले आईफोन की डिजाइन का अंदाजा या जाता है।

दिलचस्प बात यह है कि आईफोन ने नए कॉम्पैक्ट मॉडल में अपने नॉच डिजाइन को बरकरार रखा है। नॉच डिजाइन को लेकर काफी सारी एप्पल फैन ने नाराजगी जताई है। बता दे के Apple अभी भी नॉच डिज़ाइन के साथ जाना पसंद करता है, नॉच डिजाइन की शुरुआत iPhone X से हुई हैं।

आने वाले दिनों में कीमत और लॉन्च की तारीख के साथ ही फोन के बारे में और अधिक जानकारी सामने आ सकती है।