17000 से घटी आईफ़ोन XR की क़ीमत, जानिए नए दाम !

1113
17000 से घटी आईफ़ोन XR की क़ीमत, जानिए नए दाम ! IPhone XR India Price Drop

आमटेक.नेट: सैमसंग और वनप्लस जैसे ब्रांड से मिल रही कड़ी चुनौती और भारतीय बाजार में घटती हुई लोकप्रियता के चलते आज एप्पल ने भारत के अंदर अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती कर दी है। पिछलें कुछ महीनों से भारतीय मोबाइल बाजार में एप्पल स्मार्टफोन की बिक्री काफी ज्यादा मात्रा में घट रही है।

बाजार में अपनी स्थिति को समझते हुए पहली बार एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफ़ोन एक्सआर की कीमत को घटा दिया है। अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुआ यह नया फ़ोन एप्पल का एक बेहतरीन फ़ोन है। हटके कलर और एडवांस हार्डवेयर के चलते इस फ़ोन को काफी पसंद किया गया लेकिन महंगी कीमत के कारण भारतीय बाजार में इस फ़ोन को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। इसी बात को समझते हुए एप्पल ने आज इस फ़ोन की कीमत को करीब 17 हजार से घटा दिया है।

इस वक्त आईफ़ोन एक्सआर की कीमत करीब 76,900 रुपयों के आसपास है, कीमत में की गयी कटौती के बाद 64GB स्टोरेज के शुरूआती मॉडल को अब आप 59,900 रुपयों में खरीद सकते है। फ़ोन के अन्य वैरिएंट 128GB और 256GB मॉडल की कीमत में भी गिरावट हो गयी है। आम तौर पर 81,900 रुपयों में मिलने वाला 128GB स्टोरेज मॉडल अब 64,900 रुपयों में उपलब्ध है तो वही 256GB मॉडल को अब 74,900 रुपयों में अब आप अपना बना सकते है। बता दे के शुरुआत में 256GB वैरिएंट की कीमत करीब 91,900 रुपयों के करीब थी।

एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के लिए करीब 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा। इस कैशबैक ऑफर के बाद आप एप्पल आईफ़ोन एक्सआर के 64GB मॉडल को सिर्फ 53,900 रुपयों में खरीद पाएंगे। यह ऑफर एक काफी अच्छी ऑफर है, यदि आप कोई नया आईफ़ोन लेने की सोच रहे है तो आप इस ऑफर का लाभ उठाकर नया आईफ़ोन एक्सआर खरीद सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।