एप्पल ने पेश किए रेड कलर के आईफोन 8 और आईफोन ८ प्लस !

1552
iPhone8-iPhone8PLUS-PRODUCT-RED_angled-back_041018

आमटेक.नेट: एप्पल के आईफोन ने पिछले दस सालों में स्मार्टफोन बाजार में काफी बदलाव किए है। आज आईफोन को सबसे महंगे फोन के नाम से जाना जाता है यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसे कई ग्राहक खरीदने की इच्छा रखते है। खैर वह अलग बात है, पिछलें साल एप्पल ने आईफोन 7 और 7 प्लस को दो नए रंगों में पेश किया था।

रेड कलर में लांच हुए इन स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को ग्राहकों ने काफी पसंद किया और आशा जताई के एप्पल आईफोन के अगले फोन में भी यही कलर पेश करेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और साधारण कलर के साथ यह फ़ोन लॉन्च हुए अब सेल को बढ़ावा देने के लिए एप्पल ने आईफोन 8 और 8 प्लस को भी अब रेड कलर में उपलब्ध कराया है। नया कलर सिर्फ इन दोनों फोन में ही दिया गया है आने वाले दिनों में शायद आईफोन X में भी यह कलर देखने के लिए मिल सकता है।

यह नया कलर वाकई में काफी आकर्षक दीखता है। फ़ोन के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ आपको नया कलर ही देखने के लिए मिलता है। यदि आपको बोल्ड फोन पसंद है और आप आईफोन के प्रशंसक है तो आप यह फोन खरीद सकते है।

कीमत की अगर हम बात करें तो बता दे के नए आईफोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 64GB वाले आईफोन 8 की कीमत करीब 699 डॉलर यानि के 45 हजार रखी गई है तो वही आप आईफोन 8 प्लस का बेस मॉडल 52 हजार में खरीद पाएंगे। भारत में यह फ़ोन काफी महंगे मिल सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फोन सम्बंधित कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकतें है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।