अब मेड इन इंडिया होगा आईफ़ोन 6S, जानिए कितनी होगी कीमत !

1127
IPhone 6S To Be Made In India

आमटेक.नेट: आज के वक्त में स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा एप्पल के आईफ़ोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय बाजार में एप्पल आईफ़ोन को महंगे होने के कारण काफी कम लोग खरीदते है। इसी बात को समझते हुए एप्पल ने पिछले साल भारत में एप्पल आईफ़ोन SE का प्रोडक्शन शुरू किया।

आईफ़ोन SE को मिली सफलता के बाद अब एप्पल भारत में अपने दूसरा फ़ोन आईफ़ोन 6S भी बनाने वाला है। 6S साल 2015 में रिलीज़ हुआ था, लॉन्च होने के कुछ ही दिनों में इस फ़ोन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। यह एप्पल के सबसे मशहूर स्मार्टफोन में से एक है। कम कीमत के चलते आईफ़ोन 6 सीरीज में मिलने वाले सभी स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है।

बढ़ते हुए टैक्स और पार्ट पर लगने वाले ज्यादा कस्टम कर के चलते भारत में पिछलें कुछ महीनों में आईफ़ोन की कीमतों में काफी ज्यादा चढाव देखने के लिए मिला है। भारत में इस वक्त आईफ़ोन 6S की कीमत करीब 35 हजार के आसपास है। यह फ़ोन बैंगलोर के अंदर विस्ट्रोंन द्वारा बनाया जाता है। विस्ट्रोंन एक तैवान की कंपनी है जो भारत में एप्पल के आईफ़ोन SE के साथ ही अब आईफ़ोन 6S भी बनाएगी।

आईफ़ोन 6S का प्रोडक्शन कुछ ही दिनों के अंदर भारत में शुरू हो जाएगा। इस वक्त 35 हजार में मिलने वाला यह फ़ोन आने वाले दिनों में भारत के अंदर कम दाम पर मिलेगा ऐसी हमें उम्मीद है। इस वक्त तो कीमत की कटौती से संबंधित कोई अधिकारिक जानकारी एप्पल द्वारा नहीं आई है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।