असूस का नया फ़ोन बजाएगा रेडमी नोट 5 प्रो की बैंड !

750
Asus Zenfone Max Pro Flipkart

आमटेक.नेट: इस साल लॉन्च हुआ शाओमी का स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो इस वक्त मिड रेंज में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक फोन साबित हो रहा है। इस वक्त इस फोन की तुलना में ग्राहकों के पास किसी अन्य फ़ोन का विकल्प नहीं है। इस बात को समझते हुए अब असूस बाजार में 23 अप्रैल को नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है।
कल असूस ने आधिकारिक रूप से फ़्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप कर ली है। इसी इवेंट के अंदर असूस ने आने वाले नए फ़ोन ज़ेनफोन मैक्स प्रो की घोषणा की। यह असूस की ओर से आने वाला पहला ऐसा फोन होगा जो कॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 636 इस नए प्रोसेसर के साथ आएगा।

अन्य हार्डवेयर की अगर हम बात करें तो इस स्मार्टफोन संबंधित कुछ खास जानकारी असूस ने अभी तक नही दी हैं। पिछलें फ़ोन को देखते हुए यह मैक्स इस नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है के इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मिल सकती है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।
यह स्मार्टफोन भारत मे 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है। फ़्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के बाद इतना तो तय है के यह फ़ोन भारत मे फ़्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव ही रहेगा। असूस का यह फ़ोन मिडरेंज फ़ोन है तो अंदाजा लगा सकते है के इस फ़ोन की कीमत भारत मे 15 हजार के आसपास होगी। खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।