असुस जेनफोन मैक्स M2 और जेनफ़ोन प्रो M2 हुए लॉन्च, कीमत है मात्र इतनी !

950
असुस जेनफोन मैक्स M2 और जेनफ़ोन प्रो M2 हुए लॉन्च, कीमत है मात्र इतनी ! Asus Zenfone Max Pro M2 Zenfone Max M2

आमटेक.नेट: असुस ने आज भारत में अपने दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन रिलीज़ कर दिए है। आज लॉन्च हुए इन फ़ोन का नाम असुस जेनफ़ोन मैक्स M2 और M2 प्रो है। यह दो नए फ़ोन इस साल लॉन्च हुए जेनफ़ोन मैक्स M1 और मैक्स प्रो M1 के अपग्रेडेड वर्शन है।

असुस जेनफ़ोन मैक्स M2:

इस फ़ोन के अंदर 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। नौच से लैस यह डिस्प्ले 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। लेटेस्ट मिड रेंज प्रोसेसर कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632, 3/4GB रैम और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से करीब 2TB तक बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 13+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर सेंसर है। मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर से लैस है। सेल्फी के लिए सामने 8 मेगापिक्सेल f/2.0 कैमरा सेंसर है। 30 एफपीएस पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा इस फ़ोन में उपलब्ध है। 4000mAh की बैटरी वाला यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।

असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2:

मैक्स प्रो M1 की सफलता के बाद मैक्स प्रो M2 एक अच्छा अपग्रेड माना जा रहा है। स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3/4/6GB तक की रैम और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज मैक्स प्रो M2 में है। कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 6 द्वारा सुरक्षित की गयी 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इस फ़ोन में है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है।

इस फ़ोन में पीछे 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास है, f/1.8 अपर्चर के कारण लो लाइट फोटोग्राफी का अच्छा अनुभव इस फ़ोन से मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में सामने 13 मेगापिक्सेल f/2.0 का सेंसर है। एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करने वाले इस फ़ोन के लिए जनवरी 2019 में एंड्राइड पाई 9.0 का अपडेट असुस की ओर से आएगा। फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी इस फ़ोन में मिलना एक अच्छी बात है।

कीमत:

इन दोनों फ़ोन की कीमत काफी दमदार रखी गयी है। मैक्स M2 के 3/32GB और 4/64GB मॉडल की कीमत 9,999 रूपये और 11,999 रूपये रखी गयी है। मुख्य मॉडल जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2 को भारत में तीन वैरिएंट में उतारा गया है। 3GB रैम मॉडल 12,999 रूपये, 4GB रैम 14,999 रूपये और 6GB रैम मॉडल को आप करीब 16,999 रुपयों में खरीद सकते है। यह दोनों स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।