3 कैमरा वाला बजट फ़ोन ला रहा है असुस !

980
asus-zenfone-max-pro-m2-to-have-3-rear-cameras

आमटेक.नेट: असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M1 की दमदार सफलता के बाद अब जल्द ही असुस इस फ़ोन का अपग्रेडेड वर्शन लेकर आ रहा है। आने वाले इस नए फ़ोन का नाम असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2 होगा। ताज़ा आई रिपोर्ट से यह साफ़ हो गया है के यह फ़ोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।

आज ट्विटर पर असुस जेनफ़ोन मैक्स प्रो और मैक्स प्रो M2 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट से पता चलता है के आने वाले जेनफ़ोन मैक्स प्रो M2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ तीन रियर कैमरास होंगे। यह कैमरास कितने मेगापिक्सेल के होंगे इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

आने वाले इस फ़ोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकती है। परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन के अंदर स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने के लिए मिलेगा। गेमिंग और मल्टीटास्किंग को मद्देनजर रखते हुए यह प्रोसेसर बेस्ट साबित होता है। बजट रेंज में इस वक्त सिर्फ रियलमी 2 प्रो के अंदर यह प्रोसेसर उपलब्ध है। यह फ़ोन भारत में तीन वैरिएंट 3/32GB, 4/64GB और 6/64GB में आएगा। इस बार भी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा इस फ़ोन में दी जाएगी।

मैक्स प्रो M1 की तरह ही नए फ़ोन में भी 5000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने के लिए मिलेगी जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट भी करेगी। इसी के अलावा यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 के साथ रिलीज़ होगा लेकिन जल्द ही इस फ़ोन के लिए एंड्राइड पाई 9.0 का अपडेट भी आ जाएगा।

22 नवंबर को शाओमी भारत में नोट 6 प्रो लॉन्च करने वाला है। इसीलिए हमें उम्मीद है के असुस भी जल्द ही यह फ़ोन भारत में लेकर आएगा। असुस का यह फोन किस तारीख को लॉन्च होगा इस बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी जरूर उपलब्ध होगी।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।