भारत में मिलने वाले कुछ हटके डिज़ाइन वाले फ़ोन !

782
Smartphones With Most Unique Design Released in 2018

आमटेक.नेट: हमेशा से ही हटके डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। एंड्राइड के कारण पिछले कुछ सालों में काफी अजीबोगरीब डिज़ाइन वाले फ़ोन देखने के लिए मिले है। इनमें से कुछ फ़ोन अच्छे थे तो कुछ फ़ोन ख़राब साबित हुए। लेकिन फिर भी ब्रांड साल में एक दो हटके फ़ोन लॉन्च जरूर करते है।

इस साल भी काफी हटके डिज़ाइन वाले फ़ोन भारत में लॉन्च हुए है। आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत में मिलने वाले कुछ बेहतरीन और हटके फ़ोन के बारे में बताएँगे। तो अगर आपको हटके डिज़ाइन वाले फ़ोन खरीदने का शौक है तो आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

#ओप्पो फाइंड X:

Copyright Holder: aamTECH

यह इस साल का सबसे बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन है ओप्पो का| इस फ़ोन के अंदर आपको सबसे बेस्ट हार्डवेयर के साथ ही मॉडर्न डिज़ाइन देखने के लिए मिलती है। इस फ़ोन में दिए गए कैमरास स्लाइडिंग पैनल के साथ आते है। फ़ोन की डिज़ाइन से बाहर निकलकर आने वाले इस फ़ोन के कैमरा काफी हटके दीखते है।

#विवो नेक्स:

Copyright Holder: aamTECH

विवो का यह अब तक का सबसे अलग फ़ोन है। इस फ़ोन में आपको बेजल लैस डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। जिसके कारण इस फ़ोन में पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह पॉप अप कैमरा देखने में काफी अलग दिखता है और यही इस फ़ोन की एक ख़ास बात है। पॉप अप कैमरा के अलावा इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

#ब्लैकबेर्री की 2:

Copyright Holder: aamTECH

बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन के कारण क्वर्टी कीपैड वाले फ़ोन आज नहीं मिलते है। आज के समय में भी काफी यूजर्स ऐसे भी है जो हार्डवेयर कीपैड को पसंद करते है। इसीलिए नए ब्लैकबेर्री की 2 में आपको हार्ड कीपैड दिया गया है। इस कीपैड के कारण यह फ़ोन काफी हटके दिखता है। हार्डवेयर कीपैड वाला यह फ़ोन आपको जरूर पसंद आएगा।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।