8 हजार में मिलने वाले इस फ़ोन में है रेडमी से भी अच्छे फीचर्स !

1133
Infinix Hot 6 Pro Price and Specifications in India 1

आमटेक.नेट: भारत में बजट स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसीलिए शाओमी जैसा ब्रांड आज भारत में नंबर एक का ब्रांड बन चूका है। लेकिन वक्त के साथ दुसरे ब्रांड भी अपने आप को बदल चुके है जिसके चलते ग्राहक को आज रेडमी से भी बेहतरीन फीचर वाले फ़ोन कम दाम में मिल जाते है।

आज हम ऐसे ही एक फ़ोन के बारे में जानेंगे जो रेडमी स्मार्टफ़ोन को पूरी तरह से मात देता है। भारत में कल इन्फिनिक्स ने नया बजट फ़ोन हॉट 6 प्रो पेश किया। बेहतरीन डिज़ाइन, मजबूत हार्डवेयर और कम कीमत के चलते यह फ़ोन बेस्ट बजट फ़ोन साबित होता है। चलिए जानते है इस फ़ोन के कुछ हटके फीचर्स के बारे में।

#ड्यूल कैमरा:

बेस्ट फोटोग्राफी का अनुभव अब आप अपने बजट फ़ोन में भी पा सकते है। इन्फिनिक्स हॉट 6 प्रो के अंदर पीछे की तरफ 13+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास दिए गए है। पोर्ट्रेट मोड के चलते इस फ़ोन से लिए गए फोटोज काफी अच्छे निकलकर आते है। आप इन कैमरा से 1080p विडियोज 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।

#ट्रिपल स्लॉट:

फ़ोन की डिज़ाइन को स्लिम रखने के लिए कई ब्रांड अपने फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट देते है। इस सिम स्लॉट के कारण कई ग्राहकों की इस डिज़ाइन से दिक्कते थी। ग्राहकों की समस्या को समझकर इन्फिनिक्स ने इस फ़ोन में ट्रिपल स्लॉट दिया है, इस स्लॉट के इस्तेमाल से अब आप दो सिम और एक मेमोरी कार्ड का उपयोग आसानी से कर पाएंगे।

#बड़ी बैटरी:

डिजिटल हो रहे इस वक्त में आज कल फ़ोन में बड़ी बैटरी का होना काफी जरूरी हो गया है। इसीलिए बजट फ़ोन में भी अब बड़ी बैटरी की डिमांड बढ़ गई है। इन्फिनिक्स हॉट 6 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो आपको करीब 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।

8 हजार की रेंज में आने वाला यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है। अगर आप किसी बेस्ट बजट फ़ोन की तलाश में है तो आप इस फ़ोन के साथ जा सकते है नहीं तो हॉट S3 प्रो भी खरीद सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।