जानिए सैमसंग Galaxy Note 8 के ख़ास फीचर और कीमत

769
Galaxy_Note8_Event_00

नोट 7 की बातों को भुलाकर सैमसंग ने कल अपना नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया। काफी बड़े और हटके इवेंट में इस फोन को सैमसंग ने अनोखे तरीके से रिलीज़ किया। बड़ी डिस्प्ले और स्टाइलिश पेन के कारण नोट सीरीज शुरुआत से ही जानी जाती है। इस सीरीज के कुछ अलग और खास प्रंशसक होते हैं।

साल 2011 में सैमसंग ने अपनी नोट सीरीज की शुरुआत की थी। पिछले 7 सालो में सैमसंग की नोट सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिले। कल लॉन्च हुए नोट 8 के बारे में आज हम बात करेंगे।

Via: Samsung

अपनी बड़ी डिस्प्ले को बरक़रार रखते हुए सैमसंग नोट 8 में आपको 6.3 इंच की सुपर अमोल्ड क्वैड एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 18:5:9 रेरेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 भी इसमें आपको दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए आपको स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन तीन वैरिएंट 64GB, 128GB और 256GB में आएगा।

S Pen इस बार और अच्छा दिया गया है। इस बार सैमसंग ने अपने पेन को काफी एक्यूरेट और फ़ास्ट बनाया है। इसे बढ़ावा देने के लिए सैमसंग ने एक कैनवास नाम का एप्प पहले से ही प्री-इनस्टॉलड दिया है। इस फोन में आपको बिक्सबी असिस्टेंट के लिए खास बटन देखने को मिलता है।

कैमरा में आपको इस बार ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। पीछे की तरफ दो 12 मेगापिक्सेल के कैमरा दिए गए है। एक वाइड एंगल लेंस के साथ आता है और दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस के साथ। इसमें आप 2X तक ज़ूम करके फोटो ले सकते है। क्विकटाइम और लाइव फोकस मोड जैसे नए फिचर भी इसमें सैमसंग ने दिए है। आप इसमें 4K विडियो भी आसानी से शूट कर पाएंगे। विडियो लेते वक्त अच्छे शॉट लेने के लिए इसमें ड्यूल OIS दिया गया है।

सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा इसमें देखने को मिलता है। यह कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वाइड एंगल लेंस के कारण आपके सेल्फी और ग्रुप फोटो अब आप अच्छे से ले सकते है। सामने के कैमरा से आप 1080p तक विडियो शूट कर सकते है। लाइव फेस फ़िल्टर, GIF क्रिएटर जैसे नए फिचर सोशल मीडिया के लिए इसमें दिए गए है।

 

यह फोन एंड्राइड नोगट 7.1.1 के साथ आता है। कल लॉन्च हुए एंड्राइड 8.0 का अपडेट इस फोन को जनवरी तक मिल जाएगा। बैटरी की बात करें तो 3300 mAh की बैटरी इसमें आपको दी गई है। फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक भी इसमें उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो NFC, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, टाइप सी USB इसमें देखने को मिलता है। 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक इसमें अभी भी देखने को मिलता है।

हार्ट रेट, बायोमेट्रिक, आईरिस, गायरो, और भी बेहद सारे सेंसर इसमें देखने को मिलते है। इस फोन को सुरक्षित रखने के लिए आईरिस सेंसर, फिंगर प्रिंट सेंसर और फेसिअल रिकग्निशन की सुविधा दी गई है। यह फोन करीब चार कलर ब्लैक, गोल्ड, ग्रे और ब्लू में आता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 75 हजार के आसपास रखी गई है।

 

यह फोन इंडिया में अगले महीने में मिलना शुरू हो जाएगा। इस फोन को अभी आप सैमसंग की वेबसाइट से प्री बुक कर सकते है। प्री-बुक करने पर सैमसंग कुछ गिफ्ट भी मुफ्त में देने वाला है। इन गिफ्ट्स में मेमोरी कार्ड, VR और 360 डिग्री कैमरा है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। इस फोन संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।