आमटेक.नेट: आज एक फ्लैगशिप फ़ोन की कीमत लाख रूपये के आसपास होती है। लेकिन कई ग्राहक ऐसे भी है जो एक लाख रूपये वाले फ़ोन में पैसे नहीं लगाना चाहते है। इसीलिए आज आपको आधे दाम में भी ऐसे फ़ोन मिल जाते है जो फ्लैगशिप हार्डवेयर से लैस होते है और बेहतरीन फीचर भी देते है।
आज की इस पोस्ट में हम ऐसे ही बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन के बारे में बताएँगे जो आज 40 हजार के अंदर भारत में मिलते है। अगर आप कोई नया फ्लैगशिप फ़ोन ले रहे है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
#एलजी G7 थिंक:

एलजी की तरफ से आने वाली G सीरीज शुरुआत से ही काफी मशहूर है। G सीरीज में मिलने वाला नया G7 थिंक यह एक मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन है जिसकी कीमत 40 हजार से कम है। इस फ़ोन के अंदर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरास क्वैड एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। अगर आपको बेस्ट डिस्प्ले वाला कोई फ़ोन चाहिए तो यह फ़ोन आप खरीद सकते है।
#वनप्लस 6:

हर साल एक या दो स्मार्टफोन रिलीज़ करने वाला वनप्लस यह ब्रांड आज काफी मशहूर हो गया है। एप्पल और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड को प्रीमियम रेंज में वनप्लस टक्कर दे रहा है। इस साल आया वनप्लस 6 एक बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन है। बेहतरीन सॉफ्टवेर और डैश चार्ज जैसे फीचर इस फ़ोन को ख़ास बनाते है। इस फ़ोन की कीमत 35 हजार से शुरू होती है। यह एक अच्छा फ़ोन है अगर आप लेने की सोच रहे है तो जरूर लीजिये।
#हुवावे नोवा 3:

हुवावे ने इस साल काफी बेहतरीन फ़ोन पेश किये है। नया नोवा 3 एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है जिसके अंदर आपको 4 कैमरास देखने के लिए मिलते है। प्रीमियम ग्रेडिएंट डिज़ाइन, बेस्ट कैमरास और कम दाम इस फ़ोन के कुछ हाईलाइट फीचर है। अगर आप किसी हटके फ़ोन की तलाश में है तो आपको यह फ़ोन जरूर पसंद आएगा।
फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।