लैपटॉप खरीदने से पहले जान ले सस्ते और अच्छे लैपटॉप के बारे में !

1290
Best Laptop Under 30K in India

आमटेक.नेट: आज के वक्त में स्मार्टफोन के कारण रोजमर्रा के काम काफी आसानी से चलते फिरते कर सकते है. हम लैपटॉप पर होने वाले कई काम अब अपने फ़ोन पर आसानी से कर सकते है. लेकीन कुछ ऐसे भी काम है जो सिर्फ लैपटॉप पर ही पुरे कर सकते है. कोडिंग से लेकर प्रेजेंटेशन तक कई कामों के लिए आज भी लैपटॉप की जरूरत पड़ती है.

अगर आप कोई नया लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस पोस्ट में हम कुछ बेस्ट बजट लैपटॉप के बारे में आपको बताएँगे तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए.

#01 डैल Inspiron 15 3565:

लैपटॉप में एक ब्रांड के तौर पर डैल काफी मशहूर है| इनके लैपटॉप को काफी पसंद किया जाता है. खैर अगर हम बात करें इस मॉडल की तो बजट रेंज में यह डैल का अब तक का सबसे बेस्ट बजट लैपटॉप है. इस लैपटॉप में आपको 6GB की DDR4 रैम दी गई है जिसके चलते सॉफ्टवेर तेजी से चलते है.

AMD A9 प्रोसेसर के कारण इस लैपटॉप से आपको बेहतरीन परफॉरमेंस मिल जाएगा. इस वक्त यह लैपटॉप आप पेटिएम मॉल इस साईट पर जाकर 21 हजार में खरीद सकते है तो वही फ्लिप्कार्ट पर इस लैपटॉप की कीमत 28 हजार के आसपास है. अगर आप गेमिंग और हैवी टास्क करते है तो आपको यह लैपटॉप जरूर लेना चाहिए.

#02 असुस विवोबूक X541UA:

असुस की तरफ से आने वाला यह बजट लैपटॉप डिज़ाइन में काफी प्रीमियम दीखता है. इंटेल i3 7th जनरेशन प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में आपको 4GB DDR4 रैम दी गई है. काफी कम ऐसे बजट लैपटॉप है जिसमें आपको 7th जनरेशन वाला इंटेल का यह प्रोसेसर देखने के लिए मिलेगा. खैर परफॉरमेंस और कीमत के हिसाब से यह प्रोसेसर काफी अच्छा साबित होता है.

अगर आप कोडिंग करने के लिए किसी अच्छे लैपटॉप की तलाश में है तो यह लैपटॉप आपको जरूर खरीदना चाहिए. इस लैपटॉप को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद पाएंगे. आप इस लैपटॉप को ऑनलाइन 26,837 रुपयों में खरीद सकते है.

#03 लेनोवो आईडियापैड 110:

लेनोवो के लैपटॉप काफी अच्छे माने जाते है. बजट रेंज में आने वाला लेनोवो का आईडियापैड 110 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है. डिज़ाइन में यह लैपटॉप काफी अच्छी बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है. परफॉरमेंस के हिसाब से आपको इस लैपटॉप में इंटेल I3 दिया गया है जो काफी अच्छा परफॉर्म करता है.

अगर आपको साधारण कामों के लिए कोई सस्ता और अच्छा लैपटॉप चाहिए तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते है. इस लैपटॉप को आप 26 से 27 हजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद पाएंगे. लेनोवो का यह लैपटॉप अगर आप ऑफलाइन खरीदेंगे तो आपको इससे भी कम दाम में यह लैपटॉप मिल सकता है.

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको लैपटॉप और स्मार्टफोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है. हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे. इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें!