आमटेक.नेट: फ़ोन की कीमते पिछलें कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ गयी है। पहले आप 30 से 40 हजार में एक बढ़िया फ्लैगशिप फ़ोन खरीद सकते है। लेकिन फ़ोन की बढती डिमांड के कारण आज काफी महंगे फ़ोन बाजार में मिलते है।
लेकिन फिर भी वनप्लस, हुवावे और शाओमी जैसे ब्रांड के कारण आप अच्छे फ्लैगशिप फ़ोन आधे दाम में खरीद सकते है। इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको 35 हजार के अंदर मिलने वाले कुछ बेस्ट फ़ोन के बारे में बताएँगे।
#वनप्लस 6:

वनप्लस शुरुआत से ही फ्लैगशिप किलर फ़ोन पेश करने के लिए मशहूर है। इस साल आया वनप्लस 6 यह स्मार्टफोन काफी जबरदस्त फ़ोन साबित हुआ। प्युर एंड्राइड, दमदार परफॉरमेंस और बेहतरीन कैमरास के कारण यह फ़ोन लंबे समय के लिए अच्छा फ़ोन साबित होता है। अगर आप बेस्ट एंड्राइड फ़ोन चाहते है तो आप यह फ़ोन ले सकते है। इसकी कीमत 35 हजार से शुरू होती है।
#हॉनर 10:

हॉनर के स्मार्टफोन अपनी प्रीमियम डिज़ाइन और बेस्ट कैमरा की वजह से मशहूर है। इस ब्रांड की तरफ से आने वाला मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन हॉनर 10 एक काफी अच्छा फ़ोन है। इस फ़ोन के अंदर आपको काफी अच्छे हार्डवेयर देखने के लिए मिलते है। अगर आपका बजट थोडा कम हो तो आप वनप्लस 6 की जगह 29,999 रुपयों वाला हॉनर 10 खरीद सकते है।
#असुस जेनफ़ोन 5Z:

असुस ने इस साल काफी दमदार फ़ोन पेश किये है। असुस जेनफ़ोन 5Z के अंदर आपको सभी बेस्ट हार्डवेयर देखने के लिए मिलते है। यह फ़ोन फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 के साथ आता है। 64GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रूपये रखी गयी है। इस फ़ोन में दिए गए कैमरा को DXO द्वारा काफी अच्छे अंक मिले है।
इन फ़ोन के अलावा हॉनर व्यू 10 और एलजी G7 प्लस थिंक यह दोनों फ़ोन भी काफी अच्छे है। अगर आपको इन फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।