हॉनर के 3 दमदार फ़ोन जो देते है शाओमी को मात !

1025
Best Budget Smartphones of Honor

आमटेक.नेट: इस साल हॉनर ने काफी अच्छे फ़ोन पेश किये है। यह सभी फ़ोन शाओमी की तरफ से आने वाले स्मार्टफोन को काफी अच्छे से टक्कर देते हुए दिखाई दिए है। वक्त के साथ हॉनर ने अपने फ़ोन की डिज़ाइन और हार्डवेयर के जरिये काफी नाम कमाया है।

हॉनर ने इस साल तीन मिड रेंज फ़ोन पेश किये है जो शाओमी के फ़ोन को अच्छे से टक्कर दे रहे है। आज की इस पोस्ट में हम इन तीनों फ़ोन के बारे में आपको बताएँगे।

#हॉनर 9 लाइट:

साल की शुरुआत में आया यह फ़ोन अपने 4 कैमरा के चलते काफी कम समय में मशहूर हो गया। 10 से 11 हजार की रेंज में शाओमी का रेडमी नोट 5 यह फ़ोन आता है। लेकिन इस फ़ोन के अंदर कुछ ख़ास कैमरा नहीं थे। फोटोग्राफी और 4 कैमरा को मुख्य आकर्षण बनाते हुए इस फ़ोन ने यूजर्स का काफी कम समय में दिल जीत लिया।

#हॉनर 7X:

हॉनर 6X उन पहले मिड रेंज स्मार्टफोन में से था जो ड्यूल रियर कैमरास के साथ आता था। लेकिन इस फ़ोन की अपार सफलता के बाद हॉनर ने 7X यह फ़ोन पेश किया। 18:9 डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा और स्लिम मैटेलिक डिजाईन के चलते यह फ़ोन काफी सफल फ़ोन रहा हॉनर के लिए। परफॉरमेंस में यह फ़ोन नोट 5 प्रो जितना बेहतरीन नहीं था लेकिन फिर भी अपनी डिज़ाइन की वजह से इस फ़ोन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली।

#हॉनर प्ले:

हॉनर प्ले एक मिड रेंज फ़ोन है जो फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 970 के साथ आता है। यह फ़ोन शाओमी के लेटेस्ट फ़ोन मी A2 को काफी बड़े अंतर से मात देता है। जबरदस्त परफॉरमेंस, प्रीमियम डिज़ाइन और दमदार कैमरास इस फ़ोन के कुछ मुख्य हाईलाइट फीचर्स है जो आपको जरूर पसंद आयेंगे।

हमें उम्मीद है के आने वाले दिनों में हॉनर की तरफ से और भी बेहतरीन फ़ोन देखने के लिए मिलेंगे। ऐसी ही और खबरों के लिए निचे दिया गया फॉलो का बटन अभी दबाएँ। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।