बेस्ट फ़ोन जिन्होंने मचाई धूम इस हफ्ते !

573
बेस्ट फ़ोन जिन्होंने मचाई धूम इस हफ्ते !

आमटेक.नेट: स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के कारण कई स्मार्टफोन लॉन्च आये दिन लॉन्च होते रहते है। लेकिन इन सभी फ़ोन में से बस कुछ ही ऐसे फ़ोन होते है जो बेस्ट फ़ोन बनकर उभरकर आते है। ऐसे ही कुछ बेस्ट फ़ोन इस हफ्ते भी बाजार में लॉन्च हुए जिनके बारे में आज हम आपको बताएँगे।

#वनप्लस मैकलारेन एडिशन:

वनप्लस 6T का अपग्रेडेड वर्शन मैकलारेन एडिशन वनप्लस का अब तक का सबसे महंगा फ़ोन है। भारत में लॉन्च हुआ यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 10GB रैम के साथ आता है। बेस्ट रैम के अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक वार्प चार्ज से लैस है।

फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल रियर कैमरास और एंड्राइड पाई 9.0 जैसे कुछ मुख्य फीचर इस फ़ोन में मौजूद है। इस फ़ोन की कीमत भारत में करीब 50,999 रुपये है।

#विवो नेक्स ड्यूल डिस्प्ले:

विवो ने इस साल की शुरुआत में विवो नेक्स यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किया था। बेहतरीन डिज़ाइन के कारण यह स्मार्टफोन काफी सफल रहा। इस फ़ोन की सफलता के बाद इस हफ्ते विवो ने नेक्स ड्यूल डिस्प्ले यह फ़ोन पेश किया।

इस फ़ोन के अंदर सामने और पीछे दोनों तरफ डिस्प्ले दी गयी है। ड्यूल डिस्प्ले के कारण इस फ़ोन की काफी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। सामने 6.3 इंच और पीछे 5.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्राइड 9.0 और 10GB तक की रैम जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में उपलब्ध है। इस फ़ोन की कीमत करीब 52 हजार के आसपास है।

#असुस जेनफ़ोन मैक्स M2 प्रो:

जेनफ़ोन मैक्स M1 प्रो की सफलता के बाद इस हफ्ते भारत में यह फ़ोन आया। नया जेनफ़ोन मैक्स M2 प्रो एक मिड रेंज फ़ोन है जो बेस्ट हार्डवेयर से लैस है। स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा कोर प्रोसेसर, 6GB तक की रैम और 5000mAh की बड़ी बैटरी इस फ़ोन में उपलब्ध है।

कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 6 के साथ आने वाला यह पहला मिड रेंज फ़ोन है जिसकी कीमत और 12,999 रुपयों से शुरू होती है। आने वाले दिनों में यह फ़ोन एक बेस्ट फ़ोन बनकर उभरकर आएगा ऐसी हमें उम्मीद है। यदि आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।