आमटेक.नेट: पिछलें कुछ सालों में फ्लैगशिप फ़ोन में काफी कुछ नया देखने के लिए मिला है। लेकिन यह फ्लैगशिप फ़ोन अकसर काफी महंगे दाम पर रिलीज़ किये जाते है। इसीलिए प्रीमियम रेंज में आज वनप्लस, असुस और हॉनर जैसे ब्रांड महंगे फ़ोन में मिलने वाले हार्डवेयर आधे दाम में देते हुए दिखाई दे रहे है।
आज भारत में प्रीमियम रेंज के अंदर बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन देखने के लिए मिलते है जो सिर्फ 30 हजार के आसपास मिलते है। अगर आप कोई नया प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
#पोको F1:

पोको की तरफ से आने वाला नया स्मार्टफोन पोको F1 एक सबसे बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन है। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के बावजूद भी इस फ़ोन की कीमत सिर्फ 20 हजार से शुरू होती है। यह ब्रांड आपको 30 हजार से भी कम कीमत में 256GB स्टोरेज और 8GB रैम हार्डवेयर जैसे हार्डवेयर अपने नए फ़ोन F1 में दे रहा है। अगर आपको कम दाम में बेस्ट हार्डवेयर वाला फ़ोन चाहिए तो आप यह फ़ोन ले सकते है।
#असुस जेनफ़ोन 5Z:

असुस ने इस साल काफी दमदार फ़ोन रिलीज़ किये है। मैक्स प्रो के बाद भारत में आया जेनफ़ोन 5Z एक बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन है असुस का। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरास और नौच से लैस डिस्प्ले इस फ़ोन के कुछ मुख्य हाईलाइट फीचर है। इस में दिए गए कैमरास काफी अच्छे है। अगर आपको बेस्ट कैमरा वाला फ़ोन चाहिए तो यह एक अच्छा विकल्प साबित होता है।
#हॉनर 10:

हॉनर का यह स्मार्टफोन डिज़ाइन में काफी खूबसूरत दिखता है। ग्रेडिएंट रियर कलर पैनल के कारण यह फ़ोन काफी प्रीमियम महसूस होता है। इस फ़ोन के अंदर सभी फ्लैगशिप हार्डवेयर दिए गए है। तो अगर आप एक प्रीमियम फ़ोन चाहते है जो अच्छे हार्डवेयर से लैस हो तो यह फ़ोन आपके लिए है।
बताए गए यह तीनों फ़ोन काफी अच्छे है। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।