BioShock: दुनिया के टॉप गेम्स में शुमार यह विडियो गेम जल्द होगा एंड्राइड पर उपलब्ध

1100
Bigshock – 2k blog

आमटेक.नेट: करीब 10 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के 2K गेम्स ने यह गेम लॉन्च किया था। उस वक्त यह गेम Xbox 360 और विंडोज कंप्यूटर के लिए बनाया गया था। काफी कम दिनों में यह गेम बेहद ज्यादा फेमस हो गया। लोगों की पसंद को देखते हुए यह गेम प्ले स्टेशन 3 पर भी लॉन्च किया गया है।

10 साल पहले एंड्राइड का जमाना नहीं था। उस वक्त गेम्स खेलने के गेम पार्लर जाना पड़ता था। BioShock गेम को काफी लोग खेलते थे। कुछ ही दिनों में यह गेम फ़ोन पर भी उपलब्ध होगा। इस गेम के मोबाइल वर्शन को भारतीय कंपनी इंडिया गेम्स ने बनाया था। BioShock इस गेम को “गेम ऑफ़ द इयर” के काफी सारे अवार्ड भी मिले हैं। आज तक के सबसे बेहतरीन गेम्स में इसका नाम आज भी लिया जाता है।

Via: Screenrant

यह गेम 1960 के समय पर आधारित है। इस गेम में जैक का किरदार काफी अहम है। इस गेम में आपको खुद के कोड्स बनाकर अपनी नई पॉवर को खोजना होता है। यह गेम अपने अलग ग्राफ़िक्स और गेम स्टोरी के कारण काफी फेमस है। Bioshock एक सुंदर और रोमांचकारी गेम है। इस गेम में राजनीति और मानवी स्वभाव को अच्छे से दर्शाया गया था और यही कारण है जिसकी वजह से इसको ज्यादा अवार्ड मिले।

Via: bigshock.wikia

पिछले साल सितंबर में इस गेम का रीमास्टर्ड वर्शन लॉन्च किया गया। यह गेम PlayStation 4, Xbox One और Microsoft Windows के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन काफी सारे लोग इस बात से नाराज थे के उनको यह गेम मैक कंप्यूटर पर उपलब्ध नहीं था। इस गेम के मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड स्टेफेन ने कल बताया कि, ‘इस गेम को 10 साल पूरे हो गए है और इसी अवसर पर हम इस गेम का नया वर्शन 22 अगस्त को लॉन्च करेंगे। यह नया वर्शन मैक कंप्यूटर्स के लिए बनाया गया है। नया वर्शन आकर्षक ग्राफ़िक्स और स्टोरी के साथ आएगा।’

फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। इस गेम संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। आपको मोबाइल और कंप्यूटर से जुड़े भी कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर वह भी बता सकते है।