विवो के इस फ़ोन के सामने आईफोन भी हो गया फ़ैल !

1190
Vivo Apex

आमटेक.नेट: सैमसंग, एलजी, सोनी और असुस जैसे दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड ने इस साल अपने सबसे बेस्ट डिज़ाइन वाले फ़ोन लॉन्च किए। लेकिन इन सब स्मार्टफोन को विवो द्वारा लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन के सामने फीके पड़ते ही देखा गया है। विवो ने नया कंसेप्ट स्मार्टफोन Apex पेश किया है। यह स्मार्टफोन विवो का अब तक सबसे बेस्ट डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है।

विवो ने 98 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो वाला स्मार्टफोन पेश करके एप्पल आईफ़ोन X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और शाओमी मी मिक्स 2 जैसे स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है। Apex यह स्मार्टफोन पूरी तरह से एक बेजल लैस स्मार्टफोन है और इसी वजह से यह फ़ोन काफी आकर्षक दिखता है। मिलने वाली डिस्प्ले की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.99 इंचेस की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है जो 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का इस्तेमाल किया गया है।

अन्य हार्डवेयर के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी विवो ने नहीं दी है लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। जैसे के यह एक सबसे कम बेजल वाला फ़ोन है तो इसमें मिलने वाला 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा फ़ोन की डिज़ाइन में बसा हुआ है, सेल्फी लेते वक्त Apex का फ्रंट कैमेरा बाहर की और पॉप होता है जो देखने में काफी हटके दिखता है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप इस स्मार्टफोन में विवो ने दिया है लेकिन कितने मेगापिक्सेल के कैमरा मिलते है इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

कुछ महीनों पहले CES 2018 में लॉन्च हुए X20 UD की तरह ही विवो Apex स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने के लिए मिलेगा। साधारण फ़ोन की तुलना में यह फिंगरप्रिंट थोडा धीमा है लेकिन आने वाले दिनों में इसका सुधारित वर्शन आ जाएगा। बेजललैस डिस्प्ले के कारण सामने की तरफ मिलने वाला स्पीकर नहीं दिया गया है इसीलिए Apex इस स्मार्टफोन में विवो ने स्क्रीन साउंड कास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन में वाइब्रेशन प्रोडूस करके आवाज निकलने की क्षमता इस तकनीक में है।

पतली बेजल होने के बावजदू भी इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल स्पीकर दिए गए है जो इस फ़ोन की एक ख़ास बात है। विवो के इस नए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी इस वक्त उपलब्ध नहीं है। Apex इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। क्या लगता है आपको विवो का यह नया स्मार्टफोन शाओमी, सैमसंग और आईफ़ोन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चुनौती दे पाएगा ? आप अपना जवाब नीचे कमेंट कर हमें बता सकते है।