DSLR की तोड़ का नया शाओमी फ़ोन आया सामने !

826
Xiaomi Mi A2 Release Date India

आमटेक.नेट: शाओमी ने भारत में पिछलें साल मी A1 लॉन्च किया था। अच्छे हार्डवेयर, बेस्ट कैमरा और तेज सॉफ्टवेर के चलते शाओमी के इस फ़ोन को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। मी A1 को मिली अपार सफलता के बाद शाओमी अब इस फ़ोन का अपग्रेडेड वर्शन मी A2 जल्द ही लेकर आने वाला है।

लॉन्च होने वाले हर एक फ़ोन की तरह इस फ़ोन की भी काफी ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर लीक होकर आई है। स्विट्ज़रलैंड की एक मशहूर वेबसाइट के ऊपर शाओमी के मी A2 का एक पेज लाइव हो चूका है। बात करें इस पेज की तो यहाँ पर मी A2 की तस्वीरें काफी अच्छे से देखने के लिए मिलती है। साथ ही इस वेबसाइट पर आप इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन भी आसानी से पढ़ सकते है।

मैटेलिक बॉडी के चलते देखने में यह फ़ोन काफी प्रीमियम दिखता है। इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+20 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास देखने के लिए मिलते है। सेल्फी के लिए सामने 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। 5.99 इंच की डिस्प्ले वाला यह फ़ोन 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।

जहाँ तक हार्डवेयर का सवाल है तो बता दे के यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 660 इस प्रोसेसर पर चलेगा। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। मी A2 एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करेगा। बड़ी डिस्प्ले और स्लिम डिज़ाइन के कारण इस फ़ोन में सिर्फ 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

शाओमी मी A2 की कीमत 15 से 18 हजार के बिच होगी। भारत में यह फ़ोन कब लॉन्च होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।