जानिए फ़ोन में बसे Flight Mode का असली इस्तेमाल !

1383
Flight Mode Uses

अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स में आपने हमेशा देखा होगा के आपको ना चाहते हुए भी एक ऑप्शन देखने को मिलता है| उसका नाम है फ्लाइट मोड| बेहद सारे लोगों को इस फिचर के बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं है| कुछ होशियार लोग भी है जिन्हें लगता है के यह मोड हवाई जहाज में बैठने पर आपको शुरू करना होता है| लेकिन आप जैसा समझते है वैसा कुछ नहीं है|

आज के इस पोस्ट में हम फ्लाइट मोड के बारे में विस्तार में जानेंगे| 90 के दशक में फोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा तेजी से बढ़ गया था| कुछ यात्री हवाई जहाज में बैठकर फोन का इस्तेमाल करते थे| नेटवर्क मजबूत होने की वजह से पायलट के रेडियो सिस्टम में बाधा आ जाती थी| उस वक्त साधारण फोन थे तो यात्रियों को फोन बंद रखने की हिदायत दी जाती थी| वक्त बदला स्मार्टफोन आ गए और उसी के साथ नया फ्लाइट मोड भी फोन में आने लगा|

वक्त के साथ-साथ हवाई जहाज की तकनीक भी काफी बदल गई है| अभी आप अपना फोन फ्लाइट मोड पर ना रखे तो भी पायलट को कोई दिक्कत नहीं होगी| लेकिन यह एक अलग बात है| फ्लाइट मोड फोन के सारे रेडियो सिग्नल को बंद कर देता है| लेकिन फ्लाइट मोड के और भी कुछ फायदे है जो हमें पता होने चाहिए|

फ्लाइट मोड में जब हम अपना फोन डालते है तो आपकी बैटरी काफी बचती है| आपको शायद अंदाजा ना हो लेकिन 4G VoLTE जैसे नेटवर्क सबसे ज्यादा बैटरी खाते है| ऐसे में इस मोड को शुरू करके हम सारे नेटवर्क बंद कर देते है| इसीलिए बैटरी काफी बच जाती है| अगली बार अगर आपको बैटरी बचानी हो तो अपने फोन को बार-बार स्विच ऑफ ना करें उसकी जगह अपने फोन को फ्लाइट मोड पर डाल दे आपकी बैटरी काफी बचेगी| फोन को फ्लाइट मोड में रखने के बाद आप अपने फोन को और ज्यादा जल्दी से चार्ज कर सकते है|

हवाई जहाज में बैठने के बाद अगर आपको एयर होस्टेस ने कहा भी के फोन को बंद करे तो अपना फोन बंद ना करें| उस वक्त अपने फोन को फ्लाइट मोड पर रखे| और अपने फोन का वाईफाई शुरू करे| आपको शायद पता ना हो लेकिन हवाई जहाज में वाईफाई होता है| फ्लाइट मोड में अपने फोन को रखकर वाईफाई के जरिए आप मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है|

WhatsApp के जरिए आप अपने संदेश भी आसानी से भेज सकते है| बाकी इंटरनेट की सुविधाएँ भी आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है| इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई बंधन नहीं होता है| फ्लाइट मोड संबंधित आपको भी कोई आईडिया पता हो तो आप नीचे कमेंट कर जरूर बताना| फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही| आपको नेटवर्क या फोन से जुड़ें कोई भी सवाल हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं| आपके सारे सवालों का जवाब मैं जरूर दूंगा|