भूल गए पैटर्न ? जानिए एंड्राइड फ़ोन का पैटर्न कैसे करें अनलॉक !

972
Crack Android Pattern Lock
Via: Pixabay

आमटेक.नेट: आसान इंटरफ़ेस और ज्यादा एप्प होने की वजह से आज दुनियाभर में करीब 90 प्रतिशत स्मार्टफोन में एंड्राइड इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता हैं। आप भी शायद यह पोस्ट अपने एंड्राइड फ़ोन पर ही पढ़ रहे होंगे। लेकिन फिर भी आप एंड्राइड से जुड़ी कई बातों से अनजान है क्योंकि यह काफी जगह इस्तेमाल की जाती हैं।

अकसर हम अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अपने फ़ोन पर पासवर्ड लगाते है। यह पासवर्ड पैटर्न या फिर नंबर के तौर पर हो सकता हैं। लेकिन कई बार हम ऐसे मुश्किल पासवर्ड पैटर्न भूल जाते है जिसके कारण आप अपना ही फ़ोन अनलॉक नही कर पाते हैं।

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो चिंता मत कीजिए आज हम एक आसान ट्रिक बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन के पैटर्न को क्रैक करके फ़ोन को अनलॉक कर सकते है। स्टेप बताने से पहले आपको बता दे के आपके फ़ोन में USB Debugging मोड शुरू होना चाहिए और आपके पास कंप्यूटर या तो लैपटॉप होना जरूरी है। तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप 1:

कंप्यूटर में www.google.com/android/devicemanager इस लिंक पर जाए फिर वहाँपर आपको अपने गूगल एकाउंट से लॉग इन करना होगा। याद रखिए आपको फ़ोन में लॉग किए एकाउंट से ही लॉग इन करना होगा। आप अपने स्मार्टफोन का डेटा और लोकेशन भी शुरू कर ले।

स्टेप 2:

लॉगिन करने के बाद आपको अपना स्मार्टफोन वहाँपर दिखेगा। स्मार्टफोन के नीचे आपको रिंग, लॉक और इरेस जैसे तीन ऑप्शन देखने लिए मिलेंगे। लॉक को सेलेक्ट कर ले कुछ सेकंड में एक विंडो पॉप अप होगी इस विंडो में आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा। इस स्टेप में आपका फ़ोन आपके एकाउंट से कनेक्ट होने के बाद ही विंडो पॉप अप होगी।

स्टेप 3:

पॉप अप विंडो में रखा गया पासवर्ड आपको अपने स्मार्टफोन में डालना होगा और आपका फ़ोन अनलॉक हो जाएगा। कुछ दिक्कत हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ऐसी ही और पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करना ना भूलें।