इस हफ्ते लॉन्च हुए यह चार शानदार फ़ोन !

661
इस हफ्ते लॉन्च यह चार शानदार फ़ोन !

आमटेक.नेट: स्मार्टफोन यूजर की संख्या काफी बढ़ चुकी है। इसीलिए हर हफ्ते कई नए फ़ोन बाजार में लॉन्च होते रहते है। इस हफ्ते भी कई बेहतरीन फ़ोन लॉन्च हुए है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे इस हफ्ते बाजार में लॉन्च हुए कुछ बेस्ट फ़ोन के बारे में।

#01 सैमसंग गैलेक्सी A9 2018:

सैमसंग की तरफ से आने वाला यह फ़ोन दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन है जो 4 रियर कैमरास के साथ आता है। इस फ़ोन में पीछे की तरफ 24+8+10+5 मेगापिक्सेल के चार रियर सेंसर है जिनकी मदद से आप बेस्ट फ़ोन फोटोग्राफी कर सकते है। कैमरा ही इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी A9 की कीमत करीब 37 हजार से शुरू होती है।

#02 हॉनर 10 लाइट:

बजट रेंज में हॉनर 9 लाइट ने इस साल काफी धूम मचाई है। हॉनर 9 लाइट का अपग्रेडेड वर्शन हॉनर 10 लाइट इस हफ्ते चाइना में लॉन्च हुआ है। यह एक बजट फ़ोन है जो बेस्ट हार्डवेयर के साथ ही प्रीमियम डिजाईन के साथ आता है। करीब 14 से 19 हजार के बिच यह फ़ोन उपलब्ध है। पिछले फ़ोन को देखते हुए यह फ़ोन भारत में अगले महीने रिलीज़ हो सकता है।

#03 रेडमी नोट 6 प्रो:

नोट 5 प्रो की दमदार सफलता के बाद इस हफ्ते भारत में आया नोट 6 प्रो एक साधारण फ़ोन है। नोट 6 प्रो में सामने ड्यूल कैमरास दिए गए है। सेल्फी कैमरास के अलावा नोट 5 प्रो की तुलना में नए नोट 6 प्रो के अंदर कुछ नया देखने के लिए नहीं मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 भारत में इस फ़ोन के दो वैरिएंट उपलब्ध है, पहला 4/64GB वैरिएंट आप 13,999 रुपयों में खरीद सकते है तो वही 6/64GB मॉडल 15,999 रुपयों में फ्लिप्कार्ट, और मी.कॉम पर मिलेगा।

#04 विवो Y95:

Y सीरीज में आने वाला नया स्मार्टफोन विवो Y95 एक मिड रेंज फ़ोन है। स्नैपड्रैगन 439 12nm प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरास और वाटरड्रॉप नौच वाली डिस्प्ले इस फ़ोन को ख़ास बनाती है। यह फ़ोन ऑफलाइन बाजार को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है लेकिन अगर आप चाहे तो 16,990 रुपयों में इस फ़ोन को ऑनलाइन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और पेटिएम मॉल से भी ले सकते है।

आने वाले हफ्ते में ओप्पो A7, रियलमी U1 और हॉनर 8c भारत में लॉन्च होंगे। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।