शाओमी के इस फ़ोन पर मिलेगा हर महीने फ्री इंटरनेट !

662
शाओमी के इस फ़ोन पर मिलेगा हर महीने फ्री इंटरनेट ! शाओमी मी प्ले Xiaomi Mi Play

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत समेत चाइना में भी काफी मशहूर हो गया है। कल हुए एक इवेंट के अंदर शाओमी ने अपना साल का सबसे खूबसूरत बजट स्मार्टफोन पेश किया है। लॉन्च हुए इस नए बजट स्मार्टफोन का नाम शाओमी मी प्ले है।

पिछलें शाओमी फ़ोन की तुलना में इस फ़ोन में दी गयी ग्रेडिएंट डिज़ाइन के चलते यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम और आकर्षक दीखता है। U शेप नौच के साथ आने वाले इस फ़ोन में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। यह डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो से लैस है।

सेल्फी के लिए सामने दिए गए U नौच में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ इस फ़ोन में 12+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है। AI ब्यूटी मोड, एडवांस पोर्ट्रेट मोड और बेहतरीन HDR मोड के चलते आप इस फ़ोन से अच्छे फोटोज ले सकते है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर मीडियाटेक P35 पर काम करता है। यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो IMG GE320 ग्राफ़िक्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में रिलीज़ किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11, और माइक्रो USB पोर्ट की सुविधा दी गयी है। इस बजट फ़ोन में शाओमी ने 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया है जो की एक ख़राब बात है इस फ़ोन की।

स्टैण्डर्ड 3000mAh की बैटरी इस फ़ोन में मौजूद है। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और पिंक जैसे तीन रंगों में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 11 हजार के आसपास है। शाओमी की तरफ से मी प्ले पर अगले एक साल के लिए हर महीने करीब 10GB 4G इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा। चाइना के बाद भारत में यह फ़ोन कब तक आएगा इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।