हॉनर का सबसे धांसू फ़ोन हॉनर 10 लाइट हुआ लॉन्च, कीमत है बस इतनी !

741
हॉनर का सबसे धांसू फ़ोन हॉनर 10 लाइट हुआ लॉन्च, कीमत है बस इतनी ! Honor 10 Lite Price, Specifications and Release Date India

आमटेक.नेट: हॉनर ने इस साल काफी बेहतरीन फ़ोन पेश किये है। हॉनर भारत समेत ग्लोबल मार्किट में भी काफी मशहूर ब्रांड साबित हो रहा है। चाइना में हुए इवेंट में आज हॉनर ने अपना मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन हॉनर 10 लाइट पेश कर दिया है।

हर हॉनर फ़ोन की तरह यह फ़ोन भी काफी आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। हॉनर 10 लाइट के अंदर हाईसिलिकॉन किरिन 710 इस मिड रेंज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। टर्बो बूस्ट 2.0 वर्शन के कारण गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कामों के लिए यह फ़ोन काफी बेहतरीन साबित होगा। 10 लाइट तीन वैरिएंट /64GB, 6/64GB और 6/128GB में उपलब्ध है।

6.21 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इस फ़ोन में है जो छोटे U शेप नौच से लैस है। यह डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 415PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है। इस फ़ोन में सामने सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर का है। पीछे की तरफ 13+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरास है, मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर से लैस है। Ai पोर्ट्रेट, नाईट सीन, और सुपर एचडीआर जैसे मोड इन कैमरास को और खास बनाते है।

यह फ़ोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन पाई 9.0 पर काम करता है जिसके ऊपर आपको EMUI 9.0 यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हॉनर 10 लाइट में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, और जीपीएस की सुविधा दी गयी है। 3400mAh की बैटरी हॉनर 10 में मिलती है। यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

हॉनर 10 लाइट चार रंग ब्लैक, ब्लू, वाइट और रेड में उपलब्ध है। 4GB रैम मॉडल को आप 14,500 रुपयों में ले सकते है तो वही 6/128GB वैरिएंट की कीमत 17,500 रुपयों के करीब है। मुख्य 6/128GB मॉडल को आप 19,500 रुपयों में खरीद पाएंगे। भारत में यह फ़ोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।