Honor 7C vs Redmi 6, जानिये किसकी होगी जीत ?

799
Honor 7c vs Redmi 6 Comparison हॉनर 7c रेडमी 6 इंडिया

आमटेक.नेट: हॉनर और शाओमी इन दोनों स्मार्टफोन के बिच भारत में इस वक्त काटें की टक्कर चल रही है। कल ही हॉनर ने एक बजट फ़ोन लॉन्च किया तो वही आज शाओमी अपने 3 बजट फ़ोन भारत में लेकर आया।

आज की इस पोस्ट में हम नए रेडमी 6 और हॉनर 7C इन दोनों फ़ोन की तुलना करेंगे। कोई बजट फ़ोन लेने से पहले इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

#डिज़ाइन और डिस्प्ले:

रेडमी 6 और हॉनर 7C में मैटेलिक डिज़ाइन मिलती है। हॉनर 7C 0.5mm स्लिम है रेडमी 6 की तुलना में। 5.9 इंच की डिस्प्ले हॉनर 7C में दी गयी है। 5.45 इंच की डिस्प्ले रेडमी 6 में उपलब्ध है। दोनों फ़ोन की तुलना में हॉनर 7C की डिस्प्ले अच्छी है।

#हार्डवेयर और सॉफ्टवेर:

यह दोनों नए स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करते है। हार्डवेयर में काफी ज्यादा अंतर है, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर हॉनर 7C में है जो एक अच्छा प्रोसेसर है माना जाता है। रेडमी 6 में हेलिओ P22 इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के कारण हॉनर 7C अच्छा विकल्प साबित होता है।

#कैमरा और बैटरी:

दोनों बजट फ़ोन होने के बावजूद भी इन फ़ोन में ड्यूल कैमरास देखने के लिए मिलते है। हॉनर 7C में पीछे की तरफ 13+2 मेगापिक्सेल के कैमरास है। 12+5 मेगापिक्सेल ड्यूल कैमरा सेंसर रेडमी 6 में दिए गए है। रेडमी 6 में सामने साधारण 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है और हॉनर 7C में 8 मेगापिक्सेल का सेंसर है जो एलइडी फ़्लैश के साथ आता है। कैमरास के मामलों में हॉनर 7C में अच्छे कैमरास मिलते है।

स्टैण्डर्ड 3000mAh की बैटरी दोनों फ़ोन में इस्तेमाल की गयी है। यह साधारण बैटरी है जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट नहीं करती है।

दोनों फ़ोन की कीमतों में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। अगर आप रेडमी के फ़ोन पसंद करते है तो रेडमी 6 ले सकते है वरना हॉनर 7C कई मामलों में रेडमी 6 से अच्छा है। अगर आपको इन फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।