लॉन्च हुआ बजट फ़ोन का नया बादशाह हॉनर 7s !

919
Honor 7s Price Specifications and Release Date in India 2

हॉनर ने इस साल एक से बढ़कर एक काफी बेहतरीन फ़ोन लॉन्च किये है. आज हॉनर उन ब्रांड में से है जो बजट और मिड रेंज में शाओमी के स्मार्टफोन को भी टक्कर दे रहा है. हॉनर 7A और हॉनर 7C की अच्छी बिक्री के बाद आज हॉनर ने अपना नया बजट फ़ोन हॉनर 7S पेश किया है.

अच्छे कैमरास, प्रीमियम डिज़ाइन और सस्ती कीमत यह इस फ़ोन के कुछ मुख्य बातें है. आने वाले दिनों में यह फ़ोन रेडमी 6A और टेनोर D2 जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा. खैर जानते है इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में.

हॉनर 7s कीमत और कैसे ख़रीदे:

हॉनर 7s की भारत में कीमत 6,999 रूपये रखी गयी है. यह फ़ोन फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव है यानि की आप इस फ़ोन को सिर्फ फ्लिप्कार्ट से ही खरीद पाएंगे. यह फ़ोन फ़्लैश सेल के तहत मुहैया कराया जाएगा.

हॉनर 7s स्पेसिफिकेशन:

हॉनर 7s में साधारण 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो और एलसीडी पैनल से लैस है. फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है तो वही सामने सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है. सेल्फी को अधिक बेहतर बनाने के लिए इस फ़ोन में सामने फ्रंट फ़्लैश भी दिया गया है जो एक अच्छी बात है. दोनों कैमरा से आप 1088p फुल एचडी विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे.

मीडियाटेक 6739 क्वैड कोर प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फ़ोन 2GB रैम और 16GB स्टोरेज में उपलब्ध है. यह फ़ोन EMUI 8.1 इस यूजर इंटरफ़ेस पर काम करता है. यह इंटरफ़ेस एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित है. हॉनर 7s में आपको स्टैण्डर्ड 3020mAh की बैटरी मिलती है. यह स्टैण्डर्ड बैटरी कॉलकॉम की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक क्विकचार्ज को सपोर्ट नहीं करती है जो इस फ़ोन की एक बुरी बात है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, एफएम रेडियो और जीपीएस की सुविधा दी गयी है. हॉनर 7s के अंदर आपको 3.5mm और माइक्रो USB जैसे पोर्ट देखने के लिए मिलते है. यह फ़ोन तीन रंग ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध है.

फ़ोन से जुडी ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ.