हॉनर 8X के 3 हटके फीचर जो बनाते है इस फ़ोन को सबसे बेस्ट फ़ोन !

773
Honor 8X Features Price and Specifications in India हॉनर 8X

आमटेक.नेट: हॉनर इस वक्त एक काफी अच्छा ब्रांड बनकर सामने आ रहा है। बाजार में शाओमी और सैमसंग जैसे ब्रांड को हॉनर कड़ी टक्कर दे रहा है। इस हफ्ते हॉनर ने अपना नया फ़ोन हॉनर 8x पेश किया है।

हॉनर 6x और 7x की सफलता के बाद आये इस फ़ोन से ग्राहकों को काफी ज्यादा उम्मीदे है इसीलिए आज की इस पोस्ट में हॉनर 8x के कुछ बेहतरीन फीचर्स जानेंगे। तो अगर आप कोई नया मिड रेंज फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें।

#तेज प्रोसेसर:

नया हॉनर 8x हाईसिलिकॉन किरिन 710 इस प्रोसेसर पर काम करता है। यह प्रोसेसर 12 नैनोमीटर तकनीक पर आधारित है जिसके कारण इस प्रोसेसर का परफॉरमेंस तेज होने के साथ ही काफी कार्यक्षम है। टर्बो बूस्ट तकनीक के चलते तेज गेमिंग का अनुभव आप अच्छे से इस फ़ोन पर उठा सकते है।

#सुरक्षित डिस्प्ले:

6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हॉनर 8x में उपलब्ध है। यह डिस्प्ले अन्य फ़ोन की तुलना में थोड़ी सी बड़ी है लेकिन आखों के लिए यह डिस्प्ले सुरक्षित साबित होती है। TUV रिनलैंड द्वारा इस डिस्प्ले को सर्टिफिकेशन मिला है जिसके कारण यह डिस्प्ले आखों के लिए सुरक्षित है ऐसा कहा जा सकता है।

#बेस्ट कैमरास:

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 20+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास दिए गए है। मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है तो वही सेल्फी के लिए सामने 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। हॉनर ने फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में काफी ज्यादा मात्रा में AI तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस फ़ोन से आप 480fps तक के स्लो मोशन विडियोज रिकॉर्ड कर सकते है। यह फीचर अब तक सिर्फ महंगे फ्लैगशिप फ़ोन में ही देखने के लिए मिलता था।

इन सब दमदार फीचर्स के बावजूद भी इस फ़ोन की कीमत सिर्फ 14,999 रुपयों से शुरू होती है। यह फ़ोन बेस्ट मिड रेंज फ़ोन में से एक है, अगर आप लेना चाहते है तो ले सकते है। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।