हॉनर 8x VS रेडमी नोट 5 प्रो, जानिए कौन सा फ़ोन है दमदार !

1230
Honor 8X VS Redmi Note 5 Pro Camera, Price Specifications, हॉनर 8x, रेडमी नोट 5 प्रो

आमटेक.नेट: शाओमी को इस वक्त भारत में हॉनर काफी अच्छे से टक्कर दे रहा है। दोनों ब्रांड मिड रेंज और बजट रेंज में अपने फ़ोन के जरिये काफी धूम मचा रहे है। रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर देने के लिए हॉनर द्वारा 8x इस फ़ोन को भारत में उतारा गया है। आज हम इन दोनों फ़ोन की तुलना करेंगे।

#डिज़ाइन और डिस्प्ले:

रेडमी नोट 5 प्रो डिज़ाइन में काफी मजबूत दिखता है लेकिन गिलास बॉडी डिज़ाइन के कारण हॉनर 8x आकर्षक दिखता है। 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 8x में है जो नोट 5 प्रो में दी गयी 5.99 इंच की डिस्प्ले से बेहतर है।

#परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर:

हॉनर 8x में 12nm तकनीक पर आधारित प्रोसेसर किरिन 710 मिलता है तो वही नोट 5 प्रो में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। तकनीक के मामलों में किरिन 710 यह प्रोसेसर एडवांस साबित होता है। दोनों फ़ोन एंड्राइड वर्शन 8.1 पर काम करते है।

#कैमरास:

ड्यूल कैमरा सेटअप दोनों फ़ोन में उपलब्ध है। 20+2 मेगापिक्सेल के रियर और 16 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरा सेंसर हॉनर 8x में दिए गए है। नोट 5 प्रो में पीछे की तरफ 12+5 ।मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरास है तो वही सेल्फी के लिए सामने 20 मेगापिक्सेल का सोनी सेंसर है।

आप हॉनर 8x से स्लो मोशम वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है साथ ही AI तकनीक का काफी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल इस फ़ोन में किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस वक्त हॉनर 8x अच्छा फोन साबित होता नोट 5 प्रो की तुलना में।

#बैटरी और कीमत:

3750mAh की बैटरी हॉनर 8x में उपलब्ध है जो नोट 5 प्रो में दी गयी 4000mAh बैटरी की तुलना में थोड़ी कम है। दोनों फ़ोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग को सपोर्ट करते है। 14,999 रुपयों में यह दोनों फ़ोन उपलब्ध है।

#निष्कर्ष:

इन दोनों फ़ोन की तुलना में नया हॉनर 8x शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को अच्छे से टक्कर देता है। बेस्ट डिज़ाइन के साथ ही अच्छा परफॉरमेंस हॉनर 8x में है जिसके कारण यह बेस्ट फ़ोन साबित होता है।

फ़ोन से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ !