आईफ़ोन के चक्के छुड़ा देगा हॉनर का यह नया फ़ोन !

998
Honor Play Launched In India Know Price and Specifications in India

आमटेक.नेट: हॉनर इस साल भारत में काफी अच्छे फ़ोन लेकर आ रहा है। साल की शुरुआत में आया हॉनर 9 लाइट काफी अच्छा फ़ोन साबित हुआ। इस फ़ोन की दमदार सफलता के बाद हॉनर ने आज इंडिया में अपना मिड रेंज फ़ोन हॉनर प्ले पेश किया है।

आकर्षित करने वाली डिज़ाइन वाला यह नया स्मार्टफोन काफी खूबसूरत दिखता है। फ़ोन में आपको सामने की तरफ 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। दि गई यह डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो, 83% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, और 409 पिक्सेल पर डेंसिटी से लैस है।

इस साल लॉन्च हुआ P20 प्रो अपने कैमरा की वजह से एक दमदार फोन साबित हुआ। उस फ़ोन की सफलता के बाद हॉनर प्ले से भी अच्छे कैमरास उम्मीद थी, और यह नया फ़ोन इस उम्मीद पर खरा उतरता है। हॉनर ने इस फ़ोन के अंदर पीछे की तरफ 16+2 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए सामने 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। इस फ़ोन से आप 4K विडियोज 30fps पर ले सकते है।

हॉनर प्ले में P20 प्रो में दिया गया किरिन 970 यह प्रोसेसर मिलता है। यह एक फ्लैगशिप फ़ोन है जो स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर को कड़ी टक्कर देता है। परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए इस फ़ोन में GPU Turbo तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक की मदद से आप इस फ़ोन के परफॉरमेंस को अधिक तेज बना सकते है। यह वैरिएंट 4GB/64GB और 6GB/64GB में उपलब्ध है।

यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित EMUI 8.2 इस यूजर इंटरफ़ेस पर काम करता है। फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 3750mAh की बैटरी इस फ़ोन में दि गई है। 4GB रैम वैरिएंट की भारत में कीमत 19,999 रूपये है तो वही 6GB रैम मॉडल को आप 23,999 रूपये में खरीद सकते है। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने हॉनर का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !