एचटीसी का जादू फिर से चलेगा, जल्द आ रहा है HTC U12 !

801
HTC U12 Plus
Image Source: Venturebeat

आमटेक.नेट: इस साल हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एचटीसी अपना नया स्मार्टफोन U12 लेकर आने वाला था लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण यह स्मार्टफोन थोडा सा लेट हो गया है। एचटीसी इस साल काफी कम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल Q1 में एचटीसी U11 पेश किया था जिसके बाद सीधे साल के अंत में उन्होंने U11 प्लस नाम से दूसरा मॉडल पेश किया था, इस साल शायद एचटीसी सीधे U12 की जगह U12 प्लस लॉन्च कर सकता है ऐसी जानकारी एवन ब्लास ने दी है।

खैर आने वाले स्मार्टफोन की बात करें तो एचटीसी के नये स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 यह नया फ्लैगशिप प्रोसेसर देखने के लिए मिलेगा। यह स्मार्टफोन इस साल के बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है के एचटीसी U12 प्लस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, साथ में ही इसमें दी गई स्टोरेज को आप बढ़ा भी पाएंगे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से।

एचटीसी के सभी स्मार्टफोन में काफी बेहतरीन डिस्प्ले अब तक देखने के लिए मिली है। एवन ब्लास के मुताबिक यह स्मार्टफोन 6 इंच की एलसीडी क्वैड एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, यह स्मार्टफोन एचटीसी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होगी। पिछले साल एचटीसी U11 में देखा गया एज सेंस यह फीचर इस नए स्मार्टफोन में अपग्रेड होकर आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में पिछले साल की तरह ही बेस्ट कैमरा मिलेंगे। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ड्यूल 12 मेगापिक्सेल कैमरास होंगे तो वही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन में रियर कैमरास हॉरिजॉन्टल पोजीशन में होंगे और उसी के नीचे आपको रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

एंड्राइड ओरियो के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 3420mAh की बैटरी से लैस होगा। यह स्मार्टफोन अगले महीने यानि के अप्रैल के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। पिछले स्मार्टफोन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है के इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 45 से 55 हजार के बीच हो सकती है। भारत में यह स्मार्टफोन मई के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा ऐसा हम कह सकते है। इस पोस्ट संबंधित आपको कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही और खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें !

Source: 1