हुवावे मेट 20 प्रो भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और ऑफर्स !

676
हुवावे मेट 20 प्रो भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत, फीचर्स और ऑफर्स ! Huawei Mate 20 Amazon

आमटेक.नेट: भारत में हुए एक इवेंट के अंदर हुवावे ने अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन उतार दिया है। इस नए फ्लैगशिप फ़ोन का नाम मेट 20 प्रो है। प्रीमियम डिजाईन वाला यह फ़ोन अमेज़न एक्सक्लूसिव है।

अमेज़न इंडिया से आप यह फ़ोन 69,990 रुपयों में खरीद सकते है। इस फ़ोन के लॉन्च के साथ ही हुवावे ने ख़ास कॉम्बो ऑफर भी पेश की है। कॉम्बो ऑफर के तहत यदि आप यह फ़ोन लेते है तो आपको 71,990 रुपयों में फोन के साथ ही एक 29,990 रुपयों का सेन्हीएसेर हैडफ़ोन भी मिलेगा। यह ऑफर अब तक की सबसे बेस्ट ऑफर्स में से एक है।

खैर बात करें नए फ्लैगशिप फ़ोन हुवावे मेट 20 प्रो की तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 40+20+8 मेगापिक्सेल के तीन रियर कैमरा सेंसर मौजूद है। सामने सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 24 मेगापिक्सेल का कैमरा भी है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस तकनीक का काफी ज्यादा मात्र में उपयोग इस फ़ोन के अंदर किया गया है। 6.39 इंच की अमोल्ड क्वैड एचडी प्लस डिस्प्ले मेट 20 प्रो में मिलती है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और नौच से लैस है।

इस फ़ोन में दिया गया प्रोसेसर किरिन 980 दुनिया का पहला ऐसा प्रोसेसर है जो 7nm तकनीक पर आधारित है। भारत में इस फ़ोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में रिलीज़ किया गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इस फ़ोन में नैनो मेमोरी कार्ड की सुविधा भी है।

एंड्राइड 9.0 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस EMUI 9.0 पर यह फोन काम करता है। 40W की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग और 15W तक की फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 4200mAh की बैटरी मेट 20 प्रो में है। सिक्यूरिटी के लिए इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आने वाले दिनों में में आईफ़ोन XS, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, और गूगल पिक्सेल 3 XL जैसे फ़ोन को नया मेट 20 प्रो कड़ी टक्कर देगा।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।