Home हिंदी न्यूज स्टाइलस पेन के साथ लॉन्च हुआ इन्फिनिक्स का मिड रेंज फ़ोन !

स्टाइलस पेन के साथ लॉन्च हुआ इन्फिनिक्स का मिड रेंज फ़ोन !

723
स्टाइलस पेन के साथ लॉन्च हुआ इन्फिनिक्स का मिड रेंज फ़ोन ! इन्फिनिक्स नोट 5 स्टाइलस Infinix Note 5 Stylus

आमटेक.नेट: नोट 5 के बाद आज इन्फिनिक्स ने इस फ़ोन का अपग्रेडेड वर्शन नोट 5 स्टाइलस रिलीज़ कर दिया है। मिड रेंज में आने वाला यह स्मार्टफोन इन्फिनिक्स का अब तक का सबसे हटके फ़ोन साबित होता है।

इस फ़ोन के अंदर बेहतरीन डिज़ाइन के साथ ही अच्छा सॉफ्टवेर देखने के लिए मिलता है। एक मिड रेंज फ़ोन के अंदर स्टाइलस पेन का मिलना अच्छी बात है। 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इस फ़ोन में दी गयी है। 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो के कारण इस फ़ोन में नौच नहीं है।

यह फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ P23 प्रोसेसर पर काम करता है। भारत में इस फ़ोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उतारा गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 128GB तक बढ़ा पाएंगे। हाइब्रिड सिम स्लॉट के चलते इस फ़ोन में दो सिम कार्ड या फिर एक मेमोरी कार्ड और एक सिम कार्ड का प्रयोग एक साथ किया जा सकता है।

फोटोग्राफी को मद्देनजर रखते हुए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। सेल्फी के लिए सामने f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है। AI पोर्ट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी मोड, और 4 इन 1 पिक्सेल जैसे फीचर इन कैमरास को बेहतर बनाते है। आप इस फ़ोन से 1080p फुल एचडी विडियो 30 एफपीएस रिकॉर्ड कर पाएंगे।

एंड्राइड वन के साथ आने वाला यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है। 4000mAh की बड़ी बैटरी इस फ़ोन में दी गयी है जो 18W की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, और 4G VoLTE की सुविधा इस फ़ोन में उपलब्ध है।

यह फ़ोन चारकोल ब्लैक और रेड जैसे दो रंगों में उपलब्ध है। फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव इस फ़ोन की कीमत भारत में 15,999 रूपये रखी गयी है। स्टाइलस पेन के कारण यह फ़ोन अन्य फ़ोन की तुलना में हटके साबित होता है। अगर आपको सैमसंग नोट सीरीज फ़ोन पसंद है तो आप यह फ़ोन खरीद सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।