आईफ़ोन के छक्के छुड़ा देगा शाओमी का नया फ्लैगशिप फ़ोन !

721
Xiaomi Mi 8 Pro Price Specifications and Release Date in India

आमटेक.नेट: जब भी बात किसी बेस्ट फ़ोन की होती है तो हमारे सामने एप्पल के आईफ़ोन का नाम आता है। लेकिन अब वक्त बदल चूका है एंड्राइड की वजह से आज शाओमी जैसे नए स्मार्टफोन ब्रांड भी आईफ़ोन की तोड़ के फ़ोन पेश कर रहे है। शाओमी ने आज अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन मी 8 प्रो रिलीज़ किया है।

इस साल लॉन्च हुए मी 8 का अपग्रेडेड वर्शन है मी 8 प्रो। इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, एडवांस कैमरा और नए कलर जैसे कुछ अच्छे फीचर मी 8 प्रो में दिए गए है। खैर अगर हम बात करें डिस्प्ले को तो मी 8 प्रो में 6.21 इंच की सुपर अमोल्ड HDR डिस्प्ले दी गयी है जो नौच के साथ आती है।

Third party image reference

नए मी 8 प्रो को मशहूर कैमरा लैब DXO ने फोटो के लिए 105 अंक दिए है। बात करें कैमरास की तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+12 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास दिए गए है। सेल्फी और फेस अनलॉक के लिए इस फ़ोन में सामने 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। इस फ़ोन से आप 4K विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

 फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 मी 8 प्रो में दिया गया है। 6/8GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज इस फ़ोन के लिए उपलब्ध है। मी 8 प्रो एंड्राइड वर्शन 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI पर काम करता है। सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में फेस अनलॉक के साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह शाओमी का पहला इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन है।

Copyright Holder: aamTECH

क्विक चार्ज 4.0 फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 3000mAh की स्टैण्डर्ड बैटरी मी 8 प्रो में है। इस फ़ोन की कीमत करीब 37 हजार से शुरू होती है। भारत में यह फ़ोन कब तक आएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

फ़ोन से जुडी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।