आईफ़ोन की तोड़ का यह एंड्राइड फ़ोन हुआ वायरल !

976
Oppo Find X Price and Specifications in India SEO

आमटेक.नेट: आज हुए एक बड़े इवेंट के अंदर ओप्पो ने इस साल का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया। अनोखी डिज़ाइन और दमदार फ़ीचर से लैस इस फ़ोन की काफी चर्चा सोशल मीडिया साइट ट्विटर और फेसबुक पर हो रही है। यूज़र्स की माने तो यह पहला ऐसा फ़ोन है जो एप्पल के आईफ़ोन X से कई गुना बेहतर है।

खैर बात करते है इस फ़ोन में दिए गए स्पेसिफिकेशन की, इस फ़ोन के अंदर आपको 6.42 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है। इस खूबसूरत और ब्राइट डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का भी इस्तेमाल किया गया है।

इस फ्लैगशिप फ़ोन के परफॉर्मेंस को अधिक अच्छा बनाने के लिए इसमें प्रोसेसर भी फ्लैगशिप लेवल का मिलता है। इस फ़ोन के अंदर आपको स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो इस साल के कई फ्लैगशिप फ़ोन में देखने के लिए मिला है। 8GB रैम और 256GB जैसे हार्डवेयर भी इसमें उपलब्ध है।

Oppo Find X Price and Specifications

सोशल मीडिया के इस दौर में सभी ग्राहकों को अपने फ़ोन में अच्छा कैमरा चाहिए। इसी बात को समझते हुए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 16+20 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सेल का कैमरा इसमें उपलब्ध है। आप इस कैमरा से 2160p वीडियोज 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। अगर आप चाहे तो इन कैमरा से 240fps तक के स्लो मोशन वीडियो भी ले सकते है।

एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित ColorOS 5.1 यूजर इंटरफ़ेस फाइंड X में मौजूद हैं। 3730mAh की बैटरी वाले इस फ़ोन के VOOC फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक ओप्पो द्वारा दी गई है। इस तकनीक की मदद से आप अपने फ़ोन को सिर्फ 35 मिनट में 100% प्रतिशत चार्ज कर पाएंगे। यह फ़ोन दो रंग रेड और ब्लू में उपलब्ध है।

भारत में इस फ़ोन की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। यह फ़ोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है और 4 अगस्त के बाद से आप इस फ़ोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने ओप्पो का फ़ोन देखा है ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !