आईफ़ोन की बैंड बजा देगा विवो का नया फ़ोन !

956
Vivo Nex Price and Release Date In India

आमटेक.नेट: एक वक्त था जब विवो जैसा ब्रांड एप्पल आईफोन से मिलती जुलती डिज़ाइन वाले फ़ोन पेश करता था। लेकिन अब वक्त बदल चूका है, इस साल विवो ने ऐसे फ़ोन पेश किये जो डिज़ाइन में आईफोन को भी मात देते है। विवो X21 UD की सफलता के बाद विवो ने आज नेक्स नाम का नया फ़ोन पेश किया।

बेजल लैस डिस्प्ले वाला यह फ़ोन आकर्षित करने वाली डिज़ाइन के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको सामने किसी भी तरह का नौच या फिर चीन नहीं दिया गया है जिसके चलते यह फ़ोन मूवीज और गेमिंग के लिए काफी अच्छा साबित होता है। इसी के साथ अगर हम बात करें फ़ोन में दी गई डिस्प्ले की तो, यह फ़ोन 6.59 इंचेस की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। सुपर अमोल्ड डिस्प्ले पैनल के चलते यह डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट है। बता दे के इस डिस्प्ले के अंदर ही आपको फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे आप इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के नाम से जानते है।

फ्लैगशिप फ़ोन होने के कारण विवो ने इस फ़ोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया है। साथ ही इस फोन के परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज भी दी गई है। फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास दिए गए है। सामने फुल व्यू डिस्प्ले के कारण इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल वाला पॉप अप कैमरा दिया गया है जो टॉप साइड से उभरकर आता है। देखने में यह कैमरा काफी मॉडर्न लगता है और फ़ोन को एक हटके लुक भी प्रदान करता है।

विवो का यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित फनटच ओस 4.0 इस यूजर इंटरफ़ेस पर काम करता है। इस फ़ोन में दिए गए सॉफ्टवेर को अधिक बेहतर बनाने के लिए इसमें Jovi नाम का एक वर्चुअल असिस्टेंट भी देखने के लिए मिलता है। सैमसंग बिक्सबी जैसे ही Jovi के लिए ख़ास बटन भी दिया गया है। 4000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फ़ोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। फुल व्यू डिस्प्ले के कारण इस फ़ोन में मिलने वाले सभी सेंसर डिस्प्ले के पीछे है, बता दे के यह फ़ोन वाइब्रेशन सिस्टम का इस्तेमाल करके आवाज प्रोडूस करता है।

विवो नेक्स चाइना में आज लॉन्च हो गया है, इस फ़ोन को चाइना में कल से प्री आर्डर कर ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की कीमत 50,000 हजार के आसपास रखी गई है। फीचर और हार्डवेयर को देखते हुए यह कीमत काफी अच्छी है। यह फ़ोन भारत में कब तक आएगा इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक विवो से नहीं आई है। लेकिन विवो X21 UD भारत में लॉन्च होने के बाद हमें उम्मीद है के यह फ़ोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने विवो फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !