जल गया जियो फ़ोन, जानिए क्या है वजह !

893
jiophone-explosion-phoneradar_559_102317123712
Via: Phoneradar

आमटेक.नेट: जियो ने अगस्त में अपना सस्ता 4G फ़ोन लॉन्च किया था| ठीक दो महीनों पहले काफी लोगों ने इस फ़ोन को 500 रूपये देकर बुक किया, ज्यादा ऑर्डर होने के कारण इस फ़ोन की डिलीवरी लेट हो गई| अभी दिवाली में काफी सारे लोगों को जियो फ़ोन डिलीवर हो गया है|

लोग अपने सबसे सस्ते 4G जियो फ़ोन से काफी खुश थे| लेकिन यह ख़ुशी कुछ पल की रही| जम्मू कश्मीर में जियो फोन जलने का एक मामला सामने आया है| यह हादसा किस व्यक्ति के साथ हुआ, यह तो अब तक पता नहीं चल पाया है| फ़ोनरडार द्वारा आई इस रिपोर्ट में यह कहा गया है के यह हादसा तब हुआ जब फोन चार्जिंग को लगाया हुआ था| फ़ोन की बैटरी फटने के कारण यह हादसा हुआ|

जियो से जब इस बारे में पूछा गया तो जियो ने अधिकारिक तौर पर अपने बयान में कहा है के, “जियो फोन एक सुरक्षित फोन है| यह फ़ोन जलाने की साजिश किसी ने जियो फोन का नाम ख़राब करने के लिए की है|” खैर इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम बता नहीं सकते है| लेकिन इस वक्त हम आपको यही सलाह देंगे के आप अपने जियो फोन का संभालकर इस्तेमाल कीजिए| अपने फोन के साथ जो चार्जर आपको मिला है उसी चार्जर का इस्तेमाल कीजिए| फोन को ज्यादा देर तक चार्जिंग पर ना रखे| अपने फ़ोन को 80 प्रतिशत ही चार्ज करें| फ़ोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद उसका इस्तेमाल ना करें|

जियो फ़ोन संबंधित आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे| इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|