जानिए कब है जियो फ़ोन 2 का अगला सेल !

882
JioPhone 2 Next Flash Sale Date, Specifications and Price in India

आमटेक.नेट: जियो ने पिछले साल जियो फ़ोन के जरिये सब को चौका दिया था। इस साल उन्होंने जियो फ़ोन का अपग्रेडेड वर्शन जियो फ़ोन 2 भारत में रिलीज किया। एडवांस फ़ीचर्स के बदौलत इस फ़ोन को लेकर ग्राहक काफी उत्सुक है।

जियो फ़ोन 2 को इस बार फ़्लैश सेल के जरिये बेचा जा रहा है। 16 अगस्त को जियो ने अपने जियो फ़ोन 2 का पहला सेल रखा था। 12 बजे हुए इस सेल में यह फ़ोन कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक चला गया। इस सेल में कई ग्राहकों को यह फ़ोन नही मिला।

तो अगर आप भी ऐसे ग्राहकों में से है जो यह फ़ोन बुक करने में असफल रहे तो बता दु के इस फ़ोन का अगला फ़्लैश 30 अगस्त को है। फ़ोन की डिमांड को देखते हुए इस सेल के बीच ज्यादा अंतर रखा गया है। यह फ़ोन सिर्फ जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर उपलब्ध है। इस फोन को बुक करने के लिए आपको 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे इस साइट पर जाना होगा।

क्वर्टी कीपैड, बड़ी डिस्प्ले और व्हाट्सएप्प जैसे फ़ीचर नए जियो फ़ोन 2 इस फ़ोन के मुख्य फीचर्स है। जियो फ़ोन 2 में 2.4 इंचेस की डिस्प्ले मिलती है जो 320×240 पिक्सेल से लैस है। फ़ोन में पीछे की तरफ 2 मेगापिक्सेल का कैमरा उपलब्ध है तो वही सामने वीडियो कॉलिंग के लिए एक 0.3 मेगापिक्सेल का VGA डिजिटल कैमरा दिया गया है।

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

यह नया फ़ोन काई ओस पर काम करता है। इस फ़ोन के अंदर व्हाट्सएप्प, फेसबुक और यूट्यूब जैसी एप्प इस बार प्री इंस्टॉल्ड मिलेंगी। क्वर्टी कीपैड और इन सोशल एप्प के कारण इस फ़ोन को आप अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे। 2000mAh की बैटरी वाला जियो फोन 2 आराम से एक दिन तक का बैटरी बैकअप दे देगा।

खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।