लेनोवो का फिर होगा धमाका पेश किया आईफ़ोन की टक्कर का फ़ोन !

656
लेनोवो का फिर होगा धमाका पेश किया आईफ़ोन की टक्कर का फ़ोन ! Lenovo Z5 Pro GT India लेनोवो Z5 प्रो GT

आमटेक.नेट: स्मार्टफोन की जब भी बात होती है तो आईफ़ोन अकसर बेस्ट फ़ोन के नाम से जाने जाते है। लेकिन पिछले कुछ सालों में एंड्राइड के कारण आज आईफ़ोन से भी हटके फीचर और दमदार हार्डवेयर अन्य ब्रांड अपने फ़ोन में देने लगे है।

ऐसा ही एक दमदार फ़ोन लेनोवो ने इस हफ्ते बाजार में उतारा है। लेनोवो के इस नए फ़ोन का नाम है Z5 प्रो GT। यह नया स्मार्टफोन दुनिया का पहला फ़ोन है जो कॉलकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 12GB रैम के साथ आता है। यह फ़ोन तीन स्टोरेज वैरिएंट 128/256 और 512GB में रिलीज़ किया गया है।

स्लाइडिंग डिज़ाइन के कारण यह फ़ोन लेनोवो का अब तक का सबसे आकर्षक फ़ोन साबित होता है। Z5 प्रो GT में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 403PPI के साथ आती है। यह डिस्प्ले पूरी तरह से बेजल लैस है। फ़ोन में दिए गए फ्रंट कैमरास डिस्प्ले के निचे है, जो 16+8 मेगापिक्सेल के ड्यूल फ्रंट सेंसर्स है। पीछे की तरफ सोनी IMX 519 और 516 सेंसर है, यह सेंसर 16+24 मेगापिक्सेल है जो वाइड अपर्चर f/1.8 से लैस है।

इस फ़ोन से आप 4K 2160p विडियो 30 एफपीएस और फुल एचडी 1080p विडियो 120 एफपीएस तक रिकॉर्ड कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन एंड्राइड वर्शन 9.0 पाई पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस ZUI 10 पर काम करता है। फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करने वाली 3350mAh की स्टैण्डर्ड बैटरी इस फ़ोन में उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो ने इस फ़ोन में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, और वाई-फाई 802.11 जैसी सुविधाएँ भी दी है। लेनोवो Z5 प्रो GT की कीमत करीब 45 हजार के आसपास है। चाइना में यह फ़ोन रिलीज़ हो चूका है। भारतीय बाजार में यह फ़ोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।