इस दिन आएगा लेनोवो का 10GB रैम वाला फ़ोन !

637
इस दिन आएगा लेनोवो का 10GB रैम वाला फ़ोन ! लेनोवो Z5s Lenovo Z5s India

आमटेक.नेट: लेनोवो की तरफ से आने वाले बजट और मिड रेंज फ़ोन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए है। जिसके चलते लेनोवो अब बाजार में एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। आने वाले लेनोवो के इस फ़ोन में 10GB तक की रैम देखने के लिए मिलेगी।

इस साल लॉन्च हुए लेनोवो Z5 का अपग्रेडेड वर्शन Z5S लेनोवो 18 दिसंबर को चाइना में लॉन्च करने वाला है। हर स्मार्टफोन की तरह इस फ़ोन से जुडी काफी सारी जानकारी लॉन्च से पहले ही लीक होकर आई है। सामने आई तस्वीरों से यह साफ़ हो गया है के आने वाले इस फ़ोन में होल डिस्प्ले डिज़ाइन देखने के लिए मिलेगी। ऐसी डिस्प्ले और डिज़ाइन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन लेनोवो का एक हटके फ़ोन होगा। करीब 6.3 इंच की डिस्प्ले इस फ़ोन में हो सकती है जो अमोल्ड पैनल और 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी।

इस फ़ोन में कॉलकॉम का मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 678 या फिर 710 देखने के लिए मिल सकता है। पोस्टर से पता चलता है के इस फ़ोन में 8GB रैम से ज्यादा रैम और इंटरनल स्टोरेज 128GB तक होगी। लेनोवो Z5s में स्टैण्डर्ड 3210mAh की बैटरी रहेगी जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट भी करेगी। जहां तक सॉफ्टवेर का सवाल है तो बता दे के इस फ़ोन में प्युर स्टॉक एंड्राइड 9.0 शुरुआत से ही मिलेगा।

इस फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरास और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए है। लेनोवो Z5s की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। यह स्मार्टफोन 18 दिसंबर को चाइना में लॉन्च होने वाला है। भारत में यह फ़ोन आएगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिया अभी फॉलो का बटन दबाएँ।