5400mAh की बैटरी से लैस होगा शाओमी का नया फ़ोन !

750
Mi Max 3 to Sport 5400mAh Battery

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत और चाइना में सबसे मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। बेहतरीन हार्डवेयर और कम दाम के चलते शाओमी के सभी स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने के लिए मिलती है। पिछले साल लॉन्च हुए मी मैक्स 2 की सफलता के बाद अब जल्द ही शाओमी मी मैक्स 3 पेश करने वाला है।

शाओमी के मी मैक्स 3 से जुडी कुछ तस्वीरें आज इंटरनेट पर लीक होकर आई है। इन तस्वीरों से साफ़ पता चलता है के यह फ़ोन अच्छी डिज़ाइन के साथ आएगा। बात करें फ़ोन में दी गई डिस्प्ले की तो अनुमान लगाया जा रहा है के इस फोन के अंदर 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी।

फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास देखने के लिए मिल सकते है। मैक्स सीरीज में यह पहला फ़ोन होगा जो ड्यूल रियर कैमरास के साथ आएगा। सेल्फी के लिए सामने इस फ़ोन में कितने मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

बात करें फ़ोन में दिए गए हार्डवेयर की तो यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 660 इस प्रोसेसर से लैस होगा। यह फ़ोन दो वैरिएंट 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के साथ आएगा। फ़ोन में दी गई इस स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा भी पाएंगे। फ़ास्ट बैटरी तकनीक को सपोर्ट करने वाला यह फ़ोन 5400mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी आपको 2 से 3 दिनों का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी ऐसी हमें उम्मीद है।

मी मैक्स 3 एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित MIUI इस यूजर इंटरफ़ेस पर काम करेगा। यह फ़ोन चाइना में इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पिछलें फ़ोन की रिलीज़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है के भारत में यह फ़ोन जुलाई के आखिरी हफ्ते में लॉन्च हो जाएगा। इस फ़ोन की कीमत करीब 15 से 18 हजार के बिच हो सकती है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।