नई रिपोर्ट, साल के तीसरे क्वार्टर में सैमसंग और शाओमी है टॉप नंबर पर !

847
idcreport
Via: IDC

आमटेक.नेट: पिछले कुछ सालों में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। IDC द्वारा तीसरे क्वार्टर की रिपोर्ट आज निकलकर आई है। इस लिस्ट के अनुसार भारत में सैमसंग और शाओमी इस वक्त उच्च स्थान पर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग और शाओमी इन दोनों ब्रांड का इस वक्त भारतीय बाजार में क़रीब 23.5 प्रति शत हिस्सा है, जो बाकी ब्रांड की तुलना में काफी ज्यादा है। सैमसंग की बात करें तो सैमसंग ने तीसरे क्वार्टर में करीब 39 फ़ीसदी बढ़त की है। साल के अनुसार अगर हम सैमसंग की बढ़ौती की बात करें तो सैमसंग ने साल दर साल 23 प्रति शत की बढ़त की है।

शाओमी ने तीसरे क्वार्टर में क़रीब 92 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ी बिक्री है। साल दर साल बढ़त की अगर हम बात करें तो शाओमी ने 300 प्रति शत की बढ़त की है। रेड्मी नोट 4, रेड्मी 4 और रेड्मी 4A के बदौलत शाओमी ने काफी अच्छे रिकार्ड स्थापित किए है। इस बिक्री के पीछे दीवाली सेल का काफी बड़ा हाथ है।

अच्छी बिक्री की वजह से शाओमी और सैमसंग पहले और दूसरे स्थान पर आए है। तीसरे स्थान इस बार लेनोवो हैं। बाजार में इस वक्त लेनोवो का करीब 9 प्रति शत का हिस्सा है। यह जो हिस्सा है इसमें मोटोरोला यह ब्रांड भी शामिल है। 8.5 और 7.9 प्रति शत के साथ वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड चौथे और पाँचवें पायदान पर हैं।

ओप्पो और वीवो यह दोनों ब्रांड लोकल मार्केट में काफी आक्रामक हैं। लोकल मार्केट में अभी धीरे-धीरे लेनोवो और शाओमी जैसे ब्रांड उतर रहे हैं। माइक्रोमैक्स, सोनी, एलजी और एचटीसी जैसे जाने माने ब्रांड इस लिस्ट में नहीं है। आपको क्या लगता है इनमें से कौन सा ब्रांड अगली तिमाही में टॉप 5 में आएगा ? जरूर अपना जवाब नीचे कमेंट कर हमें बताए।

आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। ऐसी ही टेक से जुडी ख़बरे सीधे आपके फ़ोन पर पाने के लिए बेल बटन को दबाए !