झूम उठेंगे नोकिया फैन, इस सस्ते फ़ोन को मिला एंड्राइड 9.0 अपडेट !

1000
झूम उठेंगे नोकिया फैन, इस सस्ते फ़ोन को मिला एंड्राइड 9.0 अपडेट नोकिया 5.1 प्लस nokia 5.1 plus android 9 update

आमटेक.नेट: नोकिया आज भी सबसे बेहतरीन फ़ोन ब्रांड में से एक माना जाता है। शुरुआत से से ही इस ब्रांड के सभी स्मार्टफोन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस साल नोकिया ने कई बेहतरीन मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन बाजार में उतारे है।

इस वक्त नोकिया सबसे तेज एंड्राइड अपडेट देने वाले ब्रांड में से एक बन चूका है। रेगुलर एंड्राइड अपडेट के चलते नोकिया प्रशसंक ब्रांड से काफी खुश है। इस साल आया बजट स्मार्टफोन नोकिया 5.1 प्लस को नोकिया ने लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन 9.0 पाई का अपडेट जारी कर दिया है।

एचएमडी ग्लोबल ने अधिकारिक रूप से इस अपडेट की जानकारी दे दी है। अगस्त महीने में नोकिया 5.1 प्लस एंड्राइड ओरियो 8.0 के साथ रिलीज़ हुआ था। लॉन्च होने के सिर्फ चार महीनों बाद ही इस फ़ोन को एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट आ चूका है।

एंड्राइड पाई का अपडेट इंडिया के लिए अभी आना शुरू हो गया है। OTA के जरिये भारतीय ग्राहकों के फ़ोन पर यह अपडेट धीरे-धीरे आ रहा है। नए एंड्राइड अपडेट की साइज़ करीब 1214 एमबी के आसपास है। इस अपडेट के साथ कई नए और अच्छे फीचर्स दिए गए है।

इस अपडेट में आपको नया और बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है। नोटिफिकेशन पैनल, मिनीमाइज विंडो, नेविगेशन पैनल और सेटिंग्स मेनू में नए बदलाव देखने के लिए मिलते है। लंबे बैटरी बैकअप को ध्यान में रखते हुए इस बार सॉफ्टवेर का अच्छा ऑप्टिमाइजेशन किया गया है। साथ ही इस अपडेट फाइल में गूगल का लेटेस्ट सिक्यूरिटी पैच मौजूद है।

कैमरा एप्प में इस अपडेट के साथ प्रो मोड दिया गया है जिसके चलते आप अच्छे फोटोज इस फ़ोन से ले पाएंगे। पाई अपडेट में नौच हाईड करने की सुविधा भी देखने के लिए मिलती है। इस अपडेट को डाउनलोड करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करें और अपने फोन का बैकअप लेना ना भूलें। यदि आपको अपने फोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।

अगर आपको नोकिया फ़ोन पसंद है तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ।