नोकिया का सबसे दमदार फ़ोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स !

1267
नोकिया का सबसे दमदार फ़ोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स ! नोकिया 8.1 Nokia 8.1 Price Nokia 8.1 India

आमटेक.नेट: नोकिया ने इस साल काफी दमदार और बेहतरीन बजट फ़ोन भारत समेत ग्लोबल मार्किट में पेश किये है। नोकिया की इस सफलता के पीछे काफी बड़ा योगदान है मिड रेंज स्मार्टफोन का। दुबई में रखे गए एक इवेंट में नोकिया ने अपना एक और नया मिड रेंज स्मार्टफोन नोकिया 8.1 पेश कर दिया है।

यह स्मार्टफोन कुछ ही दिनों पहले चाइना में नोकिया X7 नाम से रिलीज़ हुआ था। ग्लोबल मार्किट में नोकिया X7 को नोकिया 8.1 नाम से उतारा गया है। यह स्मार्टफोन फीचर के मामलों में काफी दमदार है। इस फ़ोन के अंदर 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस प्युर व्यू डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले पैनल HDR 10 सपोर्ट से लैस है जिसके चलते आप इस फ़ोन से अच्छी पिक्चर क्वालिटी की उम्मीद रख सकते है।

यह नया स्मार्टफोन कॉलकॉम के मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710 पर काम करता है। यह एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो अद्रेनो 616 GPU चिपसेट के साथ आता है। 4GB LPDDR4X रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज इस फ़ोन में उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से करीब 400GB तक बढ़ा भी सकते है।

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन एंड्राइड पाई 9.0 के ऊपर आधारित एंड्राइड वन के साथ आता है। 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 3500mAh की बैटरी इस फ़ोन में दी गयी है। OZO ऑडियो तकनीक इस फ़ोन में देखने के लिए मिलती है जो एक अच्छी बात है इस फ़ोन की।

सेल्फी के लिए नोकिया 8.1 में सामने 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है तो वही पीछे 12+13 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरा सेंसर है। मुख्य सेंसर f/1.8 अपर्चर, 1.4 माइक्रोन पिक्सेल और OIS जैसे फीचर से लैस है। इस फ़ोन से आप 2160p 4K वीडियोज 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। नोकिया 8.1 की कीमत करीब 31,900 रुपयों के आसपास रखी गयी है। भारत में इस फ़ोन की कीमत कम देखने के लिए मिल सकती है। जल्द ही यह फ़ोन भारत में भी रिलीज़ हो जायेगा।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।