8 हजार से घटी Nokia 8 की कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगा यह फ़ोन !

1147
Nokia 8 Colors

आमटेक.नेट: साल 2017 में अपनी वापसी के बाद नोकिया ने बजट फ़ोन से लेकर फ्लैगशिप फ़ोन भारत में लॉन्च किए। आज भी भारत में नोकिया के काफी प्रशंसक है जिनका नोकिया के फ़ोन पर काफी भरोसा है। कुछ महीनो पहले भारत में नोकिया 8 को पेश किया गया, बोथी फीचर और OZO ऑडियो तकनीक की वजह से नोकिया 8 एक सफल फ़ोन साबित हुआ।

नोकिया 8 की शुरुआत में कीमत 36,999 रूपये रखी गई थी। इस फ़ोन को नोकिया के प्रशंसको द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद भी नोकिया ने इस फ़ोन की कीमत 8 हजार से घटाई है, अब आप इस फ़ोन को 28,999 रुपयों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं। कीमत में की गई कटौती के पीछे क्या कारण है इस बारे में अभी तक नोकिया द्वारा कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है। नोकिया 9 जल्द ही लॉन्च होने वाला है शायद इसी वजह से नोकिया 8 की कीमत को घटाया गया होगा।

खैर बात करें इस फ़ोन की तो इस फ़ोन में 5.3 इंच की क्वैड एचडी डिस्प्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 द्वारा सुरक्षित की गई है। 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 835 ओक्टा कोर प्रोसेसर जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में देखने के लिए मिलते हैं। मजबूती के लिए इस फ़ोन को सिंगल अल्लुमिनियम बार से बनाया गया है जो IP54 रेटिंग के साथ आती है।

फ़ोन में पीछे की ओर 13+13 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फ़ोन में बोथी फीचर मिलता है जो दोनों कैमरा का इस्तेमाल करके आपके सोशल विडियो को और अच्छा बनाता है। रियर कैमरा से आप 4K विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है तो वही फ्रंट कैमरा से आप 1080p तक के विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।

नोकिया 8 में एंड्राइड 8 दिया गया है जो प्युर स्टॉक एंड्राइड है। इसके अलावा इस फ़ोन को नियमित रूप से अपडेट देने का वादा भी HMD ने किया है। यह फ़ोन 3090mAh की बैटरी के साथ आता है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन 3 कलर ब्लू, सिल्वर और कॉपर गोल्ड में उपलब्ध है। यह फ़ोन शाओमी Mi Mix 2, सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस और वनप्लस 5 जैसे फ़ोन को अच्छे से टक्कर दे सकता हैं।